मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 12 मार्च तक चलेगा अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कोविड की तीसरी लहर के कारण नियमित टीकाकरण का कार्यक्रम पीछे रह गया है। अब मिशन इन्द्रधनुष के तहत छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया पुरानी बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर आदि ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया। विदित हो कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सात मार्च से 12 मार्च तक चलेगा।
टीकाकरण रविवार सहित सभी कार्य दिवसों में किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर 72 सेशन बनाये गये हैं।इसमें टीकाकरण से वंचित भी बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।इस अभियान के तहत जन्म से दो वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को और डीटी टीकों से वंचित गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाना है।
इस अवसर पर डॉ अनूप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,एएनएम आरती कुमार, फैसिलिटेटर टुनटुन कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2022 प्रारंभ
पढ़िए महा एग्जिट पोल , जानिए किस एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितने सीट दिए
वेतन निर्धारण में विलंब होने पर संबंधित अधिकारी पर गिर सकती है गाज
बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वांक्षित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल