वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
बे मौसम की हो रही लगातार वर्षा से जन जीवन अस्त ब्यस्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
तीीीन नदिनों से हो रही लगातार वर्षा से पूरा जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है ।तेज हवा एवं वर्षा से लोग परेशान हो कर रह गए है ।सबसे ज्यादे परेशानी लग्न को लेकर है ।शादी ब्याह के इस मौसम में तेज हवा एवं बारिश ने रौनक फिका कर दिया है । जो जहाँ था वही ठहर कर रह गया । इस बेमौसम की वर्षा के बिषय में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने कहा कि इस वर्षा से कृषि के क्षेत्र में मिला जुला असर हुआ है ।जहां तक लाभ की बात है तो धान की सीधी बुआई किसान कर सकते है क्योंकि खेतो में पर्याप्त नमी हो गई है । लम्बी अवधि की धान की सीधी बोआई कर किसान सिचाई के खर्च से बच सकते है ।गन्ने की फसल के लिए वर्षा से काफी लाभ पहुंचा है ।आम एवं लीची के लिए भी फायदे मन्द साबित हुआ है ।ऊपरी जमीन पर अरहर एवं मक्का की फसल किसान बन्धु लगा सकते है.इस वर्षा से किसान मरुआ की फसल लगा कर लाभ कमा सकते है ।धान की बिचड़ा भी किसान नर्सरी में लगा सकते है । परन्तु तेज हवा एवं वारिश से सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है । जो किसान लो लैंड में सब्जी की फसल लगाए है उन्हें काफी हानि होगी ।सब्जी की फसल सुख जाएगी ।खास कर मिर्चा,लौकी,खीरा, बोरो, मुल्ली,गाजर,या दूसरे प्रजाति की सब्जी. जबकि ऊपरी जमीन जहां जल निकासी की ब्यवस्था है वंहा इसका असर कम होगा। मूंग की फसल को हानि होगी,खास कर निचली जमीन में जहां जल निकासी की सुविधा नही है ।तेज हवा से आम एवं लीची की फसल कुछ बर्बाद हुआ है ।उन्होंने किसानों को सुझाव दिया की सब्जी की फसल जहाँ लगाये है उसमें तत्काल जल निकासी की ब्यवस्था करें ।जिससे हानि को कुछ कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर