विधायक एवं डीडीसी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंध का किया उदघाटन

 

विधायक एवं डीडीसी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंध का किया उदघाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

शनिवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत अंतर्गत ग्राम आज्ञा में केंद्र प्रायोजित योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ कदम स्वच्छता की ओर,स्वच्छ गाँव समृद्ध बिहार बनाने के सपने को सकार करने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन (S L W M ) का उद्घाटन गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह एवं उपविकास आयुक्त दीपक सिंह ने किया l

ओडीएफ फेज -2 के अन्तर्गत आज्ञा पंचायत के 17 वॉर्ड के प्रत्येक घरों से ठोस एवं तरल कचरा एकत्रित करने के लिए 17 ठेला एवं 1 ईरिक्शा को हरी झंडी दिखाकर गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह और उपविकास आयुक्त,सिवान ने रवाना किया l इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री ने बताया कि ओडीएफ फेज – 2 मे गोरेयाकोठी प्रखंड में आज्ञा प्रथम पंचायत है जहाँ से कचरा प्रबंधन की आज शुरुआत की जा रही है जिसमें एक पर्वक्षक और 38 स्वच्छताग्रही कार्य करेंगे जो अहले सुबह प्रत्येक घरों से कचरा लेकर कचरा प्रबंधन केंद्र में लाकर रखेंगे और यहाँ से गीला कचरा अलग और सुखा कचरा अलग रखा जाऍगा l

पंचायत के प्रत्येक घरों में 10 – 10 ली का दो बाल्टी एक नीला और एक ब्लू वितरण किया जाऍगा l जिसमें लोग अपने अपने घरों का कचरा एकत्रित कर स्वच्छताग्रही को देंगे l लगभग 2100 परिवारो के बीच औसतन 150 प्रति वॉर्ड आज से वितरण किया जाना है l उपस्थित जनसमूह के बीच विधायक श्री और उपविकास आयुक्त ने बाल्टी देकर स्वच्छ के इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया l

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र सिन्हा,जिला समन्वयक बिनोद कुमार, मुखिया रीता देवी,प्रोग्राम पदाधिकारी मुकेश कुमार,मुखिया प्रतिनीधि विशुनदेव शाह,भाजपा मंडल प्रमोद कुमार तिवारी,श्याम किशोर तिवारी,सोनू सिंह,पंचायत सचिव नंदलाल प्रसाद,वसी अह्म्मद खाँ,जितेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,अजीत कुमार,रविशंकर सिंह,जयप्रकाश सिंह,फते यादव,नंदकिशोर प्रसाद,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

शहीद शुभम के स्वजनों से दूसरी बार मिले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

बाराबंकी की खबरें :  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शारदीय नवरात्रि व दुर्गापूजा के दृष्टिगत सरयू नदी के घाटों व प्रतिमा विसर्जन स्थल मार्गों का किया गया निरीक्षण 

देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल, महिला ने की खुदकुशी

रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत  से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद

Raghunathpur: मुखिया ने पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बुलाई ग्राम सभा

राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं मिथलेश कुमार सिंह,समर्थकों में उठी खुशी की लहर

बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!