विधायक दिनेश रावत ने नशा मुक्त भारत की दिलाई शपथ
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम माननीय हैदरगढ़ विधायक के आवास पर ट्रस्ट के द्वारा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विधायक दिनेश रावत ने सभी को नशा मुक्त की शपथ दिलाई।
विधायक ने संस्था के द्वारा इस अभियान में एक लाख व्यक्तियों को जागरूक करने के लक्ष्य के सापेक्ष 21000 लोगों का लक्ष्य पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र देकर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल को सम्मानित किया। अब तक ट्रस्ट ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2023 को किया था।
जिसके जरिए 30 जुलाई 2023 तक एक लाख लोगों तक पहुंच कर जागरूक कर नशे से बचाने की कोशिश है। लक्ष्य के अनुरूप आज 21000 लोगों तक ट्रस्ट अपने अभियान के संदेश को पहुंचाने में कामयाब रहा। ट्रस्ट ने आज तक 22 कार्यक्रम विद्यालयों में कर चुके है।
जिसकी शुरुआत संकट मोचन इण्टर कॉलेज इनायतपुर से की गई थी। इस अभियान का नेतृत्व दिव्यांग नागेश कुमार पटेल कर रहे है। पटेल का कहना है नशा मुक्ति समाज होने से तमाम प्रकार की समस्याओं को हल किया जा सकेगा।जिसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कितना कामयाबी मिलती है यह समय की गोद में है अपनी कोशिश जारी रहेगी।
विधायक दिनेश ने कहा कि पटेल समाज को एक नई दिशा देने में कार्यशील है इनको सभी को आगे बढ़कर सहयोग कर इस अभियान को और विरहद बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
असिस्टेंट कमांडेंट बन सुमित ने किया क्षेत्र का नाम रौशन
गैस लीकेज से दो दुकानों में लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख
सीवान के सिसवन में नकद समेत 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर