देव रक्षित डायगनोस्टिक एवं इमेजिंग सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

देव रक्षित डायगनोस्टिक एवं इमेजिंग सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚मृत्युंजय तिवारी‚ छपरा (बिहार)

छपरा शहर के म्युनिस्पल चौक स्थित धड़कन क्लिनिक परिसर में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय और सन्त श्रीधर दास जी महाराज ने देव रक्षित डायगनोस्टिक इमेजिंग सेंटर एवं ह्र्दय स्पंदन- कार्डियोग्राफी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन। उन्होंने बताया कि देव रक्षित डायगनोस्टिक एवं इमेजिंग सेंटर एवं ह्र्दय स्पंदन- कार्डियोग्राफी सेंटर में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एक ही परिसर में सभी प्रकार का जांच होगा जिससे मरीजों के भटकना नहीं पड़ेगा।

संत श्रीधर बाबा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े बीमारियों का इलाज आसानी से उपलब्ध हो पाएगी।देश और राज्य में अभी भी जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की संख्या काफी कम है।डॉ रितेश कुमार रवि ने बताया छपरा में बेहरत इलाज नहीं होने के कारण मरीजों को पटना शहर में जाना पड़ता है। अब छपरा वासियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा।व पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसमें अल्ट्रासाउंड, कलर डॉप्लर इकोकार्डियोग्राफि, थायोराइड, लिवर एब्सेस, इत्यादि सभी प्रकार का सोनोग्राफी का सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी रघुवंस प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, अमर राय, डॉ आलोक कुमार, सारण के सिविल

सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा फिरोज कुमार मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय डॉ हिमांशु कुमार, डॉ विशाल कुमार,डॉ मुस्ताक, डॉ बृजेश, डॉ संदीप यादव डॉ आरके गुप्ता, डॉ आर एन तिवारी डॉ केडी यादव, अभिषेक कुमार, डॉ अली अख्तर, मुरारी स्वामी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

गोपालगंज के साबेया हवाई पट्टी की अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू

स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर 22 मई को आयोजित होगा ” मां भारती की अभिनव अर्चना, क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा “

सीवान सदर अस्प्ताल का जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी में सिगरा स्टेडियम में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के द्वारा द्वितीय स्वर्गीय बिना मोहन सक्सेना समिति जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!