अमनौर विधायक ने किया सड़क का उदघाटन
पटराही कला गांव में सड़क का हुआ निर्माण गांव वालों को मिली बड़ी सौगात
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत स्थित पटराही कला गांव में मनरेगा योजना के तहद कैलाश सिंह के खेत से महबूब मिया के खेत तक छह सौ फीट लम्बी सड़क का मिट्टी एवम इटटी करण कार्य कराया गया।जिसका उद्धघाटन सोमवार को अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान मुखिया ई प्रतीक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा नारियल फोरा गया।।
इसके पश्चात पटराही कला गांव के मदरसा घोषिया तेघिया परिसर में सम्मान सभा आयोजित कर ग्रामीणों ने बिधायक व मुखिया को अंग वस्त्र फूल माला से सम्मानित किया।सड़क निर्माण से गांव के लोग काफी खुश थे।मुखिया सरोज पश्वान ने कहा कि आजदी के आज तक इस गांव की सड़क मुख्य पथ से नही जुड़ी थी।मंटु भैया के सहयोग से इस कार्य को पूरा कर दिखाया।
अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं नेता नही आप लोगो के बेटा बनकर क्षेत्र के बिकाश कार्य मे लगे है।मैं जनता से जो वादा करता हूं पूरा भी करता हूं।सड़क पुल पुलिया स्कूल भवन स्वास्थ्य बिजली के क्षेत्र में चौमुखी बिकाश के कार्य किया है।उन्होंने कहा की मैंने मुख्यमंत्री से जो पांच बिकाश कार्य की मांग किया था।उसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।जल्द ही कटसा में सबसे बड़ी पावर ग्रेड बनने जा रहा है।
स्टेडियम का निर्माण होगा।कई स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है।बिधुत आपूर्ति होने से यहां उधोग स्थापित होगी।लोगो को रोजगार मिलेगा।अमनौर की उन्नति होगी।सड़क अस्पताल बिजली शिक्षा के क्षेत्र के काफी बिकाश हुआ है।उन्होंने लोगो से अपील किया शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है।आप लोग अपने बच्चों को कुशल शिक्षा दे।जिससे समाज का विकास हो सके।
बच्चें स्वयं को विकसित कर सके। हर पंचायत में पुस्कालय निर्माण कराने की घोषणा किया।उन्होंने कहा अब बिहार सरकार ने हर मूल भूत सुबिधाये गांव में ही उपलब्ध करा रही है।इस पथ का कुछ ही दिनों में ढलाई करा दी जाएगी।इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार राय पूर्व सरपंच मुकुल कुमार बिनोद कुमार बीडीसी मो अब्बास शमशाद आलम मो अनीश मो अल्लाउद्दीन मो शमसाद मो हाफिज समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अधिकार क्षेत्र को लेकर चार घंटे तक पड़ा रहा शव
कंधार ऑपरेशन के गवाह कैप्टन देवी शरण हुये सेवानिवृत्त
बिहार में फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, दो गिरफ्तार
इस कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, बिहार में नक्सल नेटवर्क हुआ कमजोर
राष्ट्रगान के अपमान पर नाराज हुए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि