एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सुनीता, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवान प्रखंड के बावनडीह गाँव स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के एक बड़े हाँल में दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह ने युक्त स्किल सेंटर का सोमवार को फीता काट कर उदघाटन किया । उदघाटन के बाद कॉलेज के सभागार हॉल में कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने विधायक जी को बुक्के और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया!कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रोफेसर विक्की कुमार बैठा कर रहे थे l
मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने कहा कि ट्रेनिंग ले रहे छात्र छात्रों को स्वरोजगार के महत्व को समझाया तथा बिधायक श्री सिंह ने रोजगारक ट्रेनिंग को समय की सबसे बड़ी जरूरत बातया साथ ही साथ प्रसन्ता जाहिर भी किया और कहा कि निकटवर्ती गावों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को भी इस ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से रोजगार के लिए तैयार किया जा सकेगा तथा छात्र पढ़ाई के लिए साथ साथ नवाचार सीख सकेंगे ।
इस कार्यक्रम में निकट के स्कूल उच्तम माध्यमिक बिद्यालय के छात्र छात्राए शामिल हुए थे lमौके पर प्रोफेसर डॉ धनंजय कुमार सिंह प्रो० Pranav Nirala, प्रो.आयुष रंजन, प्रो. डॉ धनंजय कुमार प्रखंड
अध्यक्ष दावेद्र तिवारी पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव डॉ अशोक भारती संतोष तिवारी मनोज पासवान ओम कार तिवारी मृत्युंजय यादव संजीव सिंह संजय सिंह ओम शरण सिंह ब्रिज किशोर साह मुखिया रितेश सिंह पूर्व मुखिया ललन यादव आदि गंयमान लोग सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राए, गार्जियन आदि लोग मौजूद थे l
यह भी पढ़े
इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर भारत का रुख और प्रस्तावित समाधान क्या है?
68 फर्जी खाते और 2000 करोड़ का लेन-देन… दुबई से चल रहा था खेल, महादेव बुक ऐप के सरगना ने उगले राज
क्या जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये परमाणु ऊर्जा अपनाने की ज़रूरत है?
शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर