सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण  

सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया ,अमृता मिश्रा, पानापुर ,सारण (बिहार)

पानापुर(सारण) प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर सारण तटबंध पर हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों एवं सारंगपुर गांव के निकट जमींदारी बांध पर हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया।उन्होंने  कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे तय समय सीमा के भीतर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।मालूम  हो कि सारण तटबंध के मुद्दे को विधायक श्री सिंह ने हमेशा ही पहली प्राथमिकता में रखा है एवं  चुनाव  प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि सारण तटबंध का मजबूतीकरण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने बिहार विधानसभा में भी इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था।सारण प्रमंडल के तीनों जिलों गोपालगंज सिवान एवं सारण को प्रभावित करने वाले सारण तटबंध के कमजोर होने के कारण बार-बार आने वाली विनाशकारी बाढ़ से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक श्री सिंह ने सदन में ध्यानाकर्षण सूचना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था।उन्होंने बताया  कि सारण तटबंध को मजबूत करने के लिए दो योजनाओं के तहत कुल 78 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण बोल्डर पीचिंग और पक्कीकरण के लिए 179 करोड़ और 124 करोड़ यानी कुल 303 करोड़ रुपए का प्राक्कलन प्रस्ताव केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पास तकनीकी अप्रूवल के लिए भेजा गया है एवं अनुमति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!