विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने ग्रामीण सड़क व घाट का किया शिलान्यास

विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने ग्रामीण सड़क व घाट का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा,  अमनौर, सारण (बिहार):

सारण  जिले  के अमनौर प्रखण्ड के   अमनौर भेल्दी मुख्यमार्ग से जुड़ने वाली धरहरा पंचायत अवस्थित ग्रामीण सड़क

निर्माण का बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने विधिवत शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना  लाखों की लागत से बननेवाली यह सड़क विश्वकर्मा मंदिर  से विकास भवन होते हुए  असर्फी साह के घर तक लगभग आधा किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है।लगभग चालीस लाख से अधिक की लागत से सड़क निर्माण होने की बात कही गई है।

इस दौरान उसने शेखपुरा महादलित बस्ती स्थित मही नदी किनारे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत् लाखों की लागत से  घाट  बनाने को लेकर शिलान्यास किया।इस दौरान बिधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के कोई ऐसा गांव नही होगा जहा,सड़क बिजली के क्षेत्र में मैंने बिकास कार्य नही किया,एनडीए की सरकार का पहचान बिकाश ही है।सरकार द्वारा चलाया जा रहा बिभिन्न योजना जन मानस में जमीन पर दिख रहा है,लोग लाभानिवत हो रहे है।

बिधायक ने कहा क्षेत्र के हर  गाव -गली सभी जरूरी सुविधाओं से लैश होगा । जनता के बीच रहकर हमने हर तबके के लोगों की समस्याओं का समाधान और उनके क्षेत्र का विकास करने का काम किया है । इस दौरान  धरहारा मुखिया पति दिलीप सिंह ,संवेदक मनोज कुमार सिंह ,

मुखिया पति दिलीप सिंह,बसंत सिंह,जदयू नेता पवन सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह , पूर्व जिला पार्षद आशुतोष सिंह ,सरपंच पति मनोज सिंह, , बूलेट सिंह , मुकेश सिंह , नीलमणि यादव ,भोला मियां, आदि शामिल है।

यह भी पढ़े

तो म्यूनिख ‘मोदी-मोदी’ से गूंज उठा……

बसेरा अभियान के तहद विधायक के हाथों लगभग 14 से अधिक भूमिहीन असहाय लोगो को तीन -तीन डिसमिल भूमि का पर्चा बितरण हुआ 

20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 अमनौर में हुुए गैंगवार में अपराधियों ने सोनु  को मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!