श्रीराम मंदिर निर्माण समिति अयोध्या के सदस्य संत कन्हैया दास की आदमकद प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण
गोरेयाकोठी के मिर्जापुर अध्यात्मनगर रामजानकी मंदिर के प्रांगण में स्थापित है प्रतिमा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी पंचायत अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर अध्यात्मनगर रामजानकी मंदिर के प्रांगण में श्री राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य,
अयोध्या के संत शिरोमणि,कई मंदिर के महंथ रहे 1008 पूज्य महंथ स्व. कन्हैया दास जी महाराज का आदम कद प्रतिमा का अनावरण गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर के किया ।
प्रतिमा अनावरण के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहाँ कि महाराज जी के आध्यात्मिक,सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उनका कृतित्व व व्यक्तित्त्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
उनके जैसे व्यक्तित्त्व विरले ही पृथ्वी पर आते हैं औऱ आते हैं तो अपना सर्वस्व जीवन राष्ट्र निर्माण एवं मातृभूमि के लिए समर्पित कर देते हैं । उनके प्रति आज सच्ची श्रधांजलि यही होगी कि उनकी सोच औऱ उनके सपना को साकार करे। विधायक ने कहाँ कि मैं उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करूंगा ।
इस अवसर पर उनके शिष्य संतोष दास,अमर दास, पूर्व मुखिया अशोक सिह,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र सिन्हा,अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार सरोज, सोनू सिह
,जिला पार्षद प्रतिनिधि वरुण सिह, मुखिया ब्रजेश सिह,अनिल सिह,अशोक सिह,अरविंद सिह,अनुज सिह,पटु सिह,कमलेन्द्र सिह,अमरजीत सिह, अंकज सिह,अजीत प्रसाद,धनंजय सिह,विजय तिवारी अर्जुन सिह,सुरेश सिह सहित सैकड़ों उनके शिष्य एवं श्रध्दालु भक्त उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
सीवान : बड़हरिया के बालापुर के चंवर में युवती की मिली सिरकटी शव , क्षेत्र में दहशत
बिना शादी किए ही लौटना पड़ा दूल्हे को वापस,क्यों?
Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की रिशु बिहार सीनियर महिला हॉकी टीम से खेलेगी नेशनल
फिर से शुरू हो जायेगा खून-खराबा–असदुद्दीन ओवैसी
हरी-भरी चाय की खुशबू लेने और देखने का आमंत्रण आपको है,कहाँ?