एकमा हाईस्कूल में एमएलसी बीरेन्द्र नारायण यादव ने चहारदिवारी का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
रसूलपुर/एकमा।विधान पार्षद डा बीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों की रक्षा करना सरकार का ही नहीं बल्कि समाज का भी कर्तव्य है।
डा यादव अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकमा में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनान्तगर्त दस लाख रुपये की लागत से निर्मित चहारदिवारी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है इसलिए शैक्षणिक संस्थानों के विकास के प्रति वे हमेशा से संवेदनशील रहे हैं।
अपने सीमित कोष से ज्यादा से ज्यादा संस्थानों तक कुर्सी बेंच से लेकर निर्माण कार्य का लाभ पहुंचाने का काम करने का उन्होंने प्रयास किया है।डा यादव ने कहा कि योगिया हाईस्कूल में भी चोरी की बार बार की घटनाओं की सूचना मिलने पर दस लाख रूपये निर्गत करा कर वहां भी चहारदिवारी का काम कराया जा रहा है।
शिक्षक नेता व परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी व मिथिलेश तिवारी ने कहा कि डा यादव ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया है।मौके पर प्रधानाचार्य कृष्ण भगवान यादव, प्रो भूपेन्द्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, राकेश सिंह,पंकज कुमार आदि थे।
यह भी पढ़े
जाति आधारित विभाजन ने किस प्रकार सामाजिक समस्या को और गहरा कर दिया है।
सीमा अवसंरचना एवं प्रबंधन, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्या है?
नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी.
अमनौर में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के प्रखण्ड व पंचायत शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दी गयी