मनरेगा मजदूर संगठन ने दिया एकदिवसीय धरना
भाकपा माले ने किया मजदूर संगठन के धरना का समर्थन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर (सारण)मनरेगा मजदूर संगठन के बैनर तले भाकपा माले ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर सात सुत्री मांगो के ले एकदिवसीय धरना दिया।धरना मे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो से सैकड़ो पुरूष व महिला मनरेगा मजदूरो ने भाग लिया तथा अपनी मांगो के समर्थन मे नारे लगाए।धरना को सम्बोधित करते हुए माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि पुरे प्रखण्ड मे मनरेगा योजना मे लूट मचा हुआ है।मनरेगा मजदूरो को काम नही दिया जा रहा है।जेसीबी या अन्य मशीनीरी यंत्र से काम कराए जा रहे है।पैसा ऐसे लोगो के नाम पर भेजे जा रहे है जिसमे जनप्रतिनिधियो को भारी कमीशन मिल सके।मनरेगा योजना में प्रति वर्ष करोड़ो रूपये का गबन किया जा रहा है।इसलिए इसकी जांच एक सर्वदलीय कमीटी का गठन कर कराने की जरूरत है।ताकि “दूध का दूध और पानी का पानी”हो सके।सभा को सम्बोधित करने वालो मे मुख्य रूप से इनौस के विजय कुमार सिंह, आइसा नेता अनुज कुमार दास, मनरेगा मजदूर नेता नागेन्द्र कुशवाहा का नाम शामिल है।
मनरेगा मजदूर संगठन की मुख्य मांगे
-मनरेगा घोटाले की सर्वदलीय कमीटी से जांच करायी जाय।2-मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए और मजदूरो को कृषि मजदूरी दी जाय।तथा 2020 मे आये प्रलयकारी बाढ़ मे किसानो के बर्बाद फसल के बीमा की राशि का भुगतान किया जाय।3-मनरेगा मजदूरो को दो सौ दिन काम और छः सौ रूपये मजदूरी का भुगतान किया जाय।4-कोरोना काल मे बेकार हुए मनरेगा मजदूरो को 100दिन का कोरोना भत्ता दिया जाय।5-मनरेगा मजदूरो के बकाये मजदूरी का भुगतान किया जाय।6-मनरेगा मजदूरो के लिए काम की उपलब्धता,मजदूरी भुगतान तथा घोटाले को रोकने के लिए सर्वदलीय कमीटी बनाई जाय।7-बढ़ती महंगई जैसे रसोई गैस सिलीन्डर, पेट्रोल,डीजल आदि समानो के बढ़ती कीमतो पर रोक लगाई जाए।
यह भी पढ़े
मनरेगा योजनाओं में व्याप्त विभिन्न भ्र्ष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन
सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत, दो घायल