छपरा गड़खा के मनरेगा पीओ को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) विनोद कुमार सिंह को गुरूवार की दोपहर पटना से आयी निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने दो लाख बीस हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग के छापेमारी दस्ता में शामिल डीएसपी अरूणोदय पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार मरेगा के तहत हुए किसी कार्य के बील पास करने के लिए उमेश कुमार से मनरेगा पीओ विनोद कुमार सिंह दो लाख बीस हजार रूपये की घुस की मांग किया था। जिसकी शिकायत निगरानी विभाग के पास उमेश कुमार ने किया था।
विगत दिनों टीम के सदस्य मामले की पड़ताल कर घुस मांगने की घटना सत्य पाकर गुरूवार को पीओ के गड़खा स्थित भाड़े के आवास पर पैसा देने उमेश कुमार पहुंचे। जहां रंगे हाथों निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार कर पटना लेकर चली गयी। निगरानी विभाग द्वारा
पीओ के गिरफ्तारी की खबर जिले में इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को सोशल मीडिया पर देर से मिली , फोन से सूचना मिलते ही सरकारी महकमें में हडकंप मच गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख
वार्ड सदस्यों ने दी सामुहिक इस्तीफे की धमकी
बाइक से ठोकर लगने से बच्चीकी हो गई मौत