लूट के प्रयास में अपराधियों ने मनरेगा कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

लूट के प्रयास में अपराधियों ने मनरेगा कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

शुक्रवार की रात लुटेरों ने जगदीशपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को गोली मार दी है. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली मनरेगा कर्मी बिट्टू कुमार के मुंह से होते हुए बाहर निकल गयी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी को पीरो अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी रमाकांत का पुत्र बिट्टू कुमार जगदीशपुर के प्रखंड मनरेगा कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार की देर शाम वह जगदीशपुर से अपनी बाइक से पीरो की ओर आ रहा था. इसी क्रम में रात्रि करीब नौ बजे पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर धोबीघाटवा मोड़ के समीप लूट के प्रयास में घात लगाये अपराधियों ने बिट्टू को गोली मार दी.

 

चर्चा के अनुसार धोबीघाटवा मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधी बिट्टू कुमार की बाइक को रोककर उसे लूटने का प्रयास कर रहे थे और विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हालांकि जख्मी युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसके द्वारा घटना की जानकारी नहीं दी जा सकी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

पटना में प्रेमिका के भाई को मारी गोली…3 आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने दबोचा

सारण डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सारण पुलिस और खनन विभाग की हुई संयुक्त छापेमारी

संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी

बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार

पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार

बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!