अमनौर प्रखंड कार्यालय पर मनरेगा मजदूरों ने मुखिया व अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के मनोरपुर पंचायत के सैकड़ो मनरेगा मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय पर मुखिया व अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया ।सभी मजदूरी नहीं मिलने से नाराज थे । प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि मुखिया ने हम मनरेगा मजदूरों की मजदूरी नहीं दे रहा है । हम सबों के नाम पर अवैध रूप से मजदूरी का पैसा उठाव कर लिया है । और कहने पर सीधी मुंह बात भी नहीं करता है । जाॅब कार्ड दे दिया । बैंक का खाता अपने पास रख लिया है । मजदूरी का पैसा मांगने पर मात्र एक हजार रूपये देने के लिये बोल रहा है । जबकि एक मजदूर के नाम पर लगभग पचास -,पचास हजार से अधिक राशि उठाव कर लिया गया है ।
जब हम सभी इसकी शिकायत लेकर अधिकारी के पास जाते है । तो वहां भी कोई कार्रवाई नहीं होती । इसके पूर्व कई बार निर्वर्तमान बीडीओ से भी शिकायत की गई , पर ढाक के तीन पाथत वाली कहावत चरितार्थ करके रह गई । हाल यह कि हम मजदूर काम करके भी मजदूरी से बंचित है ।मुखिया द्वारा हम गरीबों से खाता खुलवाने के नाम पर पांच -पांच सौ रूपये भी लिया गया । उस पर भी पानी फिर गया । खाता भी मुखिया के कब्जे में है । इधर सूचना पाकर बीडीओ व पीओ मौके पर पर पहुंचे ।
उन सब काफी समझाने की कोशिश की । पर जांच कर कार्रवाई की मांग करते रहे । बीडीओ को नेट से निकाले गये मनरेगा मजदूरी से संबंधित सूची भी दिखाया गया । जिसमें मजदूरों के नाम पर लाखों रूपये निकासी कर ली गई थी । बीडीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शान्त करवाया । साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
प्रदर्शन में शामिल मरछिया देवी , रीता देवी , बुधिया देवी , रेणु देवी , पार्वती देवी , आशा देवी , उषा देवी , पानपती देवी , हरेन्द्र महतो , पलटन महतो ,शिव महतो , देवपूजन महतो ,जगमोहन महतो , सभा महतो , अमेरिका महतो , गणेश महतो , विधा महतो , कलिका महतो , हवलदार महतो , गयान्ति देवी , सुशीला देवी , बिगनी देवी , हीरामुनी देवी , फूलमती देवी , रामनाथ महतो व झूलन महतो आदि सहित सैकड़ो मजदूर शामिल थे । बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा जांच कमिटी बनाकर जल्द ही संबंधित पंचायत के योजनाओं की जांच कराई जायगी । जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायगी । इधर मुखिया सतेन्द्र राम ने आरोपो को खारिज करते हुए कहा है कि सारे आरोप राजनीति के तहत पंचायत चुनाव में मेरी छबि धूमिल करने के लिये किया गया है ।लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
यह भी पढ़े
वाराणसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रविदास गेट से मालवीय गेट व नरिया रोड तक अतिक्रमण हटाया गया
नालंदा एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 9 दारोगा और 50 पुलिसवालों पर लिया एक्शन
एक साथ तीन विभागों में तीस वर्ष नौकरी किया, लेकिन विभाग इतने दिनों तक क्यों नहीं पकड़ा
Raghunathpur:40 घण्टे बाद गभीरार के पास नदी में उफनाते मिला अंजली की लाश