मनरेगाकर्मियों ने बीसी में किया प्रतिभाग.
दबंगों ने मोटरसाइकिल मिस्त्री से मारपीट की कोशिश पीडित ने लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई
श्रीनारद मीडिया ,लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश
बाराबंकी के विकासखंड रामनगर में सोमवार को शाम 5:00 बजे अपर आयुक्त मनरेगा की वीडियो कांफ्रेंसिंग में ब्लॉक कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
अपर आयुक्त मनरेगा की बीसी में समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन, 100 दिन काम श्रमिकों के पूरे करना, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, ससमय भुगतान,प्रत्येक ग्राम पंचायतों में काम चालू करना, महिला मेटो की तैनाती, आधार सीडिंग, एनआरएम कार्यों पर व्यय आदि का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राघवेंद्र पांडे, कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद प्रसाद मौर्या, ग्राम पंचायत सचिव निखिल कनौजिया, आशीष वर्मा, मनोज मिश्रा ग्राम रोजगार सेवक पूजा वर्मा, गीता वर्मा, राम मनोरथ, आलोक मिश्रा, शेषनारायण, विनोद यादव, धर्मराज यादव, राममिलन, अंबिका प्रसाद, सुबोध कुमार, आदि ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।
दबंगों ने मोटरसाइकिल मिस्त्री से मारपीट की कोशिश पीडित ने लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू यादव पुत्र राममिलन निवासी चांदामऊ पोस्ट बादशाह नगर कोतवाली टिकैतनगर जो भिटरिया मे मिस्त्री का कार्य करता है सोमवार को करीब 2 बजे अभिलाष पुत्र जगजीवन निवासी मांझा सौरेठा जनपद अयोध्या ने 3 अज्ञात के साथ दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे तथा मारपीट की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गई जिसकी पीडित ने स्थानीय कोतवाली रामसनेहीघाट मे लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई.
- यह भी पढ़े……
- बाराबंकी में कुल उपज धान का 35% धान खरीद कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है सरकारे.
- ऐसे तैयार हो रही जहरीली शराब, कुत्ते की शौच और यूरिया तक का हो रहा है इस्तेमाल.
- नव निर्वाचित मुखिया मनीष कुमार सिंह ने पांच सौ छठ व्रतियों को फल और वस्त्र का वितरित किये।
- इस स्थान पर 70 सालों से नहीं हुई किसी की मौत, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य
- ससुराल जाने से इनकार करने पर पत्नी और दुधमुहे बच्चें को मार डाला