जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार (कटिहार) जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल,मामले में पुलिस ने 28 लोगों को नामजद व 40 अज्ञात पर दर्ज किया मामला – मामले में चार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार कदवा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गयी पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया.
जिसमें कदवा थाना के एसआई सोना कुमार के सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद घायल पुलिस पदाधिकारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. कदवा पुलिस ने इस मामले में 28 नामजद के साथ 40 अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहलागढ़ पंचायत के अशोक नगर में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पुलिस को मिली थी. विवाद की सूचना पर कदवा पुलिस दल बल के साथ अशोक नगर पहुंची. वहां परमेश्वर मंडल एवं राजेन्द्र शर्मा के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था.
इसी बीच राजेन्द्र शर्मा अपने सहयोगी के साथ परमेश्वर मंडल के घर में घुस कर मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को नियंत्रित करते हुए मारपीट को रोकने का प्रयास करने लगे. इसी बीच भीड़ में से किसी ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया. रॉड लगने से एसआई सोना कुमार का सिर फट गया. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. जहां उनके सिर में चिकित्सकों द्वारा पांच टांके लगाये गये. अन्य पुलिस कर्मी के साथ भी धक्का मुक्की किया गया.
इस घटना के बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. इसी बीच एक पक्ष के दर्जनों लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया. जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बीच बचाव करने के दौरान एसआई सोना कुमार के सिर पर हमला कर दिया गया. जिसके कारण वह जख्मी हो गये. इस मामले में चार लोगों गीता देवी, पति गणेश राय, मंजू देवी, पति अरुण राय, सपना कुमारी पिता अरुण राय, कुणाल उर्फ प्रसन्नजीत साह, पिता सुबोध साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें
अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत
बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई
बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित
बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा बढ़ाई गई
जिलाधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण भवनों को पुस्तकालय में बदल दिया,कैसे?
एक ऐसा जिला जिसके सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हैं