कटिहार में मॉब लिंचिंग का मामला! चोरी के आरोप में भीड़ ने 3 युवकों को पीटा, एक की मौत, 2 गंभीर घायल

कटिहार में मॉब लिंचिंग का मामला! चोरी के आरोप में भीड़ ने 3 युवकों को पीटा, एक की मौत, 2 गंभीर घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के कटिहार से एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में साइकिल चोरी के आरोप में भीड़ ने 3 युवकों की जमकर पिटाई की. जिससे एक की मौ हो गई, जबकि 2 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना फुलवरिया पंचायत के वार्ड नं 4 की है. बताया जा रहा है कि 19 तारीख को दोपहर लगभग 2 बजे फुलवरिया पंचायत के वार्ड नं 4 में साइकिल चोरी के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीट कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया था.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 19 तारीख को लगभग 2 बजे फुलवरिया वार्ड नंबर 4 में एक घटना घटित हुई थी, जिसमें भीड़ द्वारा तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा गया था. उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की डायल-112 टीम और गश्ती दल द्वारा काफी एक्टिव कार्रवाई करते हुए तीनों को समय पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई. मृतक का नाम पंचानंद उर्फ पंच लाल है, जबकि दो अन्य घायलों का नाम बिट्टू मुंडा और हसन मंडल है. उन्होंने कहा कि FIR में 4 नाम दिए गए थे और कुछ अज्ञातों के बारे में बताया गया था.

उनमें से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अन्य आरोपियों के लिए प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसमें और जितने भी लोग शामिल हैं. उन लोगों को हम लोग गिरफ्तार करेंगे, ताकि इस तरह की कोई भी घटना भविष्य में न हो.इस केस में सुलेखा देवी, दिनेश दास (सरपंच) और नीरज दास, इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.

मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि सुबह घर में ही था. दोपहर 12 बजे के आसपास हमने खाना खाने के लिए खोजबीन शुरू की, तो हमें कुछ पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पता चला कि आपका पति कोढ़ा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है. अस्पताल आने पर पता चला कि मेरे पति पंचलाल ऋषि की मौत हो चुकी थी. मृतक के साथ दो अन्य लोगों के बारे में बताया कि उन लोगों को वह नहीं जानती है.

यह भी पढ़े

बिहार में दे-दनादन..! बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली, नवादा में फाईनेंस कर्मी को ठोका

समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू

क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण

क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?

राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!