मॉब लिंचिंग! चोरी के आरोप में युवक को लाठी-डंडे और रॉड से पीटा,मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के नवादा जिले में चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने युवक पर ट्रैक्टर की बैटरी को चुराने का आरोप लगाया और जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सुदनपुर गांव निवासी मो. जमील अख्तर के 30 वर्षीय पुत्र मो. अज्जान इमरान के रूप में की गई है।
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में मृतक के पिता ने बताया कि वह ग्रिल का काम करता था। बुधवार की शाम को गंगटी गांव में बकाये पैसे की वसूली के लिए गया हुआ था। आरोप लगाया गया है कि उसे कमरे में बंद कर रखा गया और लाठी-डंडे एवं रॉड से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, गंगटी गांव के लोग मृतक पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वह ट्रैक्टर से बैटरी निकालकर चोरी कर रहा था। बताया गया कि हल्ला होने पर लोग जमा हो गए और उसकी पिटाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी एक टेंट दुकान में चोरी हुई है।
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे सीएचसी गुरुवार की सुबह काफी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लोग सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। लोगों का कहना था कि जबतक सभी की गिरफ्तारी नहीं होती, शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे। इस बीच एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ नीरज कुमार, सीओ नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर, एसआई दिनेश कुमार, बैजनाथ प्रसाद एवं मनीष कुमार सीएचसी पहुंचे। एसडीपीओ ने कार्रवाई एवं गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया।
युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत से परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार छोटे- छोटे बच्चे हैं। मृतक के पिता, माता एवं पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है। इस बीच कई गणमान्य लोगों एवं समाजसेवियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के पिता से मुलाकात की। मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया।
- यह भी पढ़े……
- आदमी मुसाफिर है… गाकर चर्चा में आए भोजपुर के दरोगा अब हुए फरार,क्यों?
- कांग्रेस को अब अपनी विचारधारा और कार्य संस्कृति पर सोचना होगा.
- अब नाबालिग को नहीं मिलेगा मोबाइल का कनेक्शन.
- क्या क्वाड की रणनीति से भारत के सामने घुटने टेकेगा चीन?