मोबाइल ने डाल दी खतरे में जान! मोतिहारी में छात्र के पेट से निकला चाकू, नेलकटर और चाबी का गुच्छा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय स्नातक के छात्र के पेट से चाकू, नेलकटर और गोदरेज आलमीरा की चाबी का गुच्छा सर्जरी कर निकाला गया. पूरा मामला मोतिहारी शहर के चांदमारी मुहल्ला का है. बताया जाता है कि परिजन ने दुलार प्यार में अपने बच्चे को इंरवाएड मोबाइल दिलाया था, जिसे ऑपरेट करने के दौरान युवक ने अपनी जिंदगी खतरे में डाल ली थी, वो खतरनाक खेल खेलने लगा.
सारी बात जानकर परिजन ही नहीं हर कोई हैरान है.मोबाइल पर जादू का खेल देखकर किया ये काम दरअसल मोबाइल पर जादूगर का खेल और पब्जी के साथ कई खतरनाक गेम देखकर युवक ने अपनी जिंदगी को खतरनाक खेल में फंसा दिया, फिर भी युवक को कोई परेशानी नहीं हुई. इसी बीच जब परिजन ने गोदरेज आलमीरा की चाबी खोजी और नहीं मिली तो बच्चे से पूछने पर बताया कि हमारे पेट में है.
मैं खा गया हूं. सुनकर परिजन को विश्वास नहीं हुआ.इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरी सलाह के बाद एक्सरे कराया गया. तब स्पष्ट हो सका कि पेट में मेटल जैसा कुछ दिख रहा है. युवक की जिंदगी का सवाल था. इसलिए ऑपरेशन कराया गया, जिसके बाद पेट से चाकू, नेलकटर और चाबी गुच्छा निकाला गया. इसे देखा सब हैरान रह गए. वहीं ये खबर मोतिहारी शहर में तेजी से फैली जिसे सुनकर सब हैरान रह गए और युवक की जिंदगी के लिए ईश्वर से सबने प्राथना की.
डॉक्टर ने दी बच्चे को मोबाइल से दूर रखने की सलाह निजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए मोबाइल पर खराब चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. पीड़ित युवक का दिमाग मोबाइल देख सनकी हो गया है, जिससे घर में किसी विवाद के कारण वो चाकू, चाबी, दो नेलकटर, चाभी रिंग सब निगल गया था. हालांकि समय रहते ऑपरेशन कर सभी चीजें निकाल दी गई हैं.
युवक पूरी तरह स्वस्थ है. कई घंटों की मेहनत से सफल ऑपरेशन किया गया है.बता दें कि पीड़ित युवक मोतिहारी शहर के चांदमारी मुहल्ला के शिक्षित परिवार से तालुकात रखता है. वो शुरू से ही मेघावी छात्र था. हमेशा अपने क्लास में अव्वल रहता था, अभी बी कॉम का छात्र है. मोबाइल देखते-देखते दिमागी संतुलन खो चुका है.
यह भी पढ़े
20 दिन पहले सिंम्पी बनी थी थानाध्यक्ष, अब समस्तीपुर SP ने कर दिया लाइन हाजिर, जानें क्या है मामला…
लोडेड कट्टा के साथ मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, दो बदमाश मौके से हुए फरार; मचा हड़कंप
नई दिल्ली: गोला-बारूद बनाने में बढ़ रहा भारत का दबदबा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक,16 अक्टूबर को निकलेगा विशाल जुलूस
पटना जीआरपी का ब्लैकमेलर थानेदार समेत छह पुलिस वालों पर एफआइआर, अब तक तीन सस्पेंड
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक,16 अक्टूबर को निकलेगा विशाल जुलूस
बक्सर के शील अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शराब की पार्टी करते दो लोग गिरफ्तार, डॉक्टर फरार
नवादा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार