मोबाइल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश 48 मोबाइल फोन ज़ब्त

मोबाइल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश 48 मोबाइल फोन ज़ब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

कैमूर पुलिस ने वैसे नेटवर्क का खुलासा किया है जो दुकानों से मोबाइल की चोर कर अन्यत्र स्थान ले जा कर बेचने का काम किया करते थे।
ज़िले की चैनपुर पुलिस ने झारखंड से चोरी कर मोबाइल बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
गिरोह के पास से विभिन्न कम्पनियों की 48 मोबाइल डिब्बा समेत ज़ब्त किया गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर यूपी बिहार एवं झारखंड के विभिन्न स्थानों से चोरी कर बेचने का काम करते थे। यह गिरफ्तारी ख़रीगंवा मोड़ के पास से की गई है।

जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि 28 जून दिन बुधवार को गुप्तचरो से सूचना मिला की एक महिला व एक पुरुष द्वारा आधी रेट पर नया मोबाइल फोन बेचा जा रहा है। सूचना के मिलते ही चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचने के उपरांत पाया गया कि सूचना सत्य है। जिसके तहत दोनों को गिरफ्त में लेते हुए थाना लाया गया।

पूछताछ के क्रम में इन लोगों के द्वारा स्वीकार किया गया, कि इनके द्वारा झारखंड प्रदेश के बोकारो स्टेशन के पास से विगत अप्रैल के महीने में दुकान का शटर तोड़कर 120 मोबाइल फोन चोरी किया गया था। जिसमें की 48 मोबाइल फोन दोनों के पास से बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बोकारो पुलिस से भी संपर्क किया गया, जिससे कि मालूम हुआ कि मोबाइल चोर के अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा, अन्य जगहों में भी मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

प्रशासन की माने तो इनके विरुद्ध कुल 17 कांडों में मामला दर्ज हैं। गिरोह का मुख्य सरगना जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर निवासी मनोज चौधरी फरार है, जबकि उसकी पत्नी ज्योति देवी व एक सहायक राजकुमार केवट गिरफ्तार है। प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़े

फुलवरिया में पुलिस चौकसी के बीच बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न

हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई

 दुसरों के ब्‍लड देकर जान बचाने वाला आज ब्‍लड के लिए जिंदगी से लड़ रहा 

झारखंड, शाहाबाद के भीष्म पितामह कहे जाने वाले, रोहतास जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. पं गिरीश नारायण मिश्र की मनाई गई पुण्य तिथी

मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट

बड़हरिया के लाल अरुणेश ने दिखाया साइंस ओलंपियाड में कमाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!