प्रत्याशियों के समक्ष छह टेबल पर कराया गया मॉक पोल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी भवन सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की देखरेख में और तमाम प्रत्याशियों की उपस्थिति में मॉक पोल किया गया।बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक ऑफिस में छह टेबुल पर मॉक पोल किया गया।
इसके तहत मुख्य पार्षद के लिए दो टेबुल, उप मुख्य पार्षद के लिए दो टेबुल और वार्ड पार्षद के लिए दो टेबुल पर प्रत्याशियों के साथ ईवीएम की पार्दर्शिता की जांच की गई। जांच के बाद मॉक पोल कराया गया। प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम के सीयू और बीयू और बैटरी की स्थिति की जांच की गई। इसके अलावा पहले से रखे गए ईवीएम का डेट को चेंज किया गया।
10 राउंड में ईवीएम कार्य को पूरा किया गया। पूरी प्रक्रिया का निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता बृषभानु कुमारी चंद्रा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार और एआरओ सह बीएओ कृष्ण कुमार मांझी ने मॉक पोल का निरीक्षण किया।
सभी चुनावकर्मी अपने अपने टेबुल पर मुस्तैद रहे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियों के सामने एक- एक ईवीएम मशीन से 50 पोल कराया गया। उसके बाद ईवीएम को सील कर दिया गया।
मौके पर राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, प्रधान लिपिक अशोक कुमार विनोद राम, कुमार चित्रांश, नागेंद्र मांझी,प्रीतम कुमार, आशुतोष मिश्र, रजनीश कुमार, शिवशंकर मांझी, ईं ज्ञानचंद सहित अन्य चुनाव कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कुएं में कूदे प्रेमी को गांव वालों ने निकालकर शादी कराई,कैसे?
अवैध कब्जा कर बनाए थे 37 आलीशान मकान,बुलडोजर ने गिराए
तरंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया सम्मानित
पंचायत सचिव के पद पर पदस्थापित राकेश ने लोअर पीसीएस परीक्षा मे लहराया परचम