कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल

कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर की गयी व्यवस्थाओं को परखने के लिए सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर के नेतृत्व में मॉकड्रिल किया गया।कोविड के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर हुए मॉकड्रिल की जानकारी देते हुए हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने बताया कि यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति आता है तो उसे हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में त्वरित व्यवस्थित कर कैसे इलाज आरंभ किया जायेगा,इसको लेकर मॉकड्रिल किया गया।

ज्ञातव्य हो कि कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-सात को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है। इसको लेकर बिहार सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया।सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार और प्रबंधक महताब अनवर ने बताया कि इसकी तैयारी के तहत अस्पताल के कोविड वार्ड में 13 बेड लगाये गये हैं। जिसमें पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही,ऑक्सीजन कनंस्ट्रेटर की व्यवस्था की गयी है।

आवश्यकता पड़ने पर सीएचसी में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है। ये मॉकड्रिल निरंतर चलता रहेगा, ताकि तैयारी की स्थिति का नियमित रुप से जायजा लिया जा सके। इस दौरान अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और सभी चीजों को बारीकी से देखा गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए 13 बेड पाइप लाइन ऑक्सीजन से लैस हैं। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसन्ट्रेटर की भी व्यवस्था की गई है।अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टर्स के पास आने- जाने वाले लोगों व मरीजों को मास्क पहनने और कोविड के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही,बाहर या प्रदेश से आने वाले परदेशियों खासकर हवाई यात्रा से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। हेल्थ मैनेजर अनवर ने बताया कि कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गयी है.औसतन प्रतिदिन 70-80 लोगों की जांच की जा रही है। मॉकड्रिल के मौके पर डॉ प्रभात कुमार, महताब अनवर,एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,एलटी मुश्ताक अंसारी, बीएम एंड ई रजनीश रंजन, जीएनएम जैतून, डॉली कुमारी, शकील अहमद, फार्मासिस्ट अरशद अली,केयर टेकर रेखा कुमारी, एएनएम सलोनी कुमारी, रामप्रीत प्रसाद, सुरेश महतो सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक

दरौली में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत   

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मीका सिंह, 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की लगाई गुहार, राखी सावंत से जुड़ा है मामला

वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 क्या है?

पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन से संबंधित लाभ और चुनौतियाँ क्या है?

रुपए के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा के क्या मायने है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!