पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत खुले रूप से आदर्श आचार संहिता का हुआ उलंघन
प्रशासन के चूपी पर उठने लगे है आवाज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
पोषण वाटिका माह के समापन के अवसर पर गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर में
आयोजित सेविकाओं का कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रजवालित कर उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद
व भावी प्रत्याशी सीमा देवी द्वारा किए जाने पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगना शुरू हो गया है । क्षेत्र के लोगों द्वारा यह भी आवाज उठाए जाने लगे है कि इस मामले
में भावी जिला परिषद प्रत्याशी सहित कार्यक्रम के आयोजक पर भी आदर्श आचार संहिता का
उलंघन करने की प्राथमिकी दर्ज प्रशासन करे । क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का आए दिन उलंघन हो रहा है और प्रशासन मौन है । इससे लोगों में चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह होने लगा है । ज्ञात हो कि एक माह से पोषण माह पर विभिन्न स्तरों से कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को
कुपोषण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा था । माह के आखरी दिन कृषि विज्ञान केन्द्र
में आंगनबाड़ी सेविकाओं का जमावड़ा हुआ था । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद व भावी प्रत्याशी भाग संख्या 39 की सीमा देवी थी । जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला
कर तो किया ही । उन्होंने अपने पक्ष में जम कर बाते भी रखी । वहीं आयोजक द्वारा भी उनके
पक्ष में प्रशंसा किया गया । नाम नहीं छापने के शर्त पर कार्यक्रम में शामिल कुछ सेविकाओं ने भी आदर्श आचार संहिता का उलंघन बताया । आदर्श आचार संहिता प्रभारी सह सी ओ रंधीर कुमार का पक्ष लेने के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं मिल सका ।
यह भी पढ़े
कांग्रेस को अब अपनी विचारधारा और कार्य संस्कृति पर सोचना होगा.
कोविड महामारी में दंत रोगियों की जांच को लेकर प्रोटोकॉल जारी, क्रॉस-संक्रमण का उच्च जोखिम
गांव-गांव में कैंप लगाकर टीबी मरीजों की जांच, महादलित बस्तियों पर विशेष फोकस