Breaking

भारत-मलेशिया संबंधों में मोदी और इब्राहिम ने छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर

भारत-मलेशिया संबंधों में मोदी और इब्राहिम ने छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पीएम नरेन्द्र मोदी और पीएम अनवर इब्राहिम ने भारत व मलेशिया के रिश्तों के नये युग की नींव रख दी है। मंगलवार को दोनों नेताओं की अगुवाई में हुई द्विपक्षीय वार्ता ने मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर मोहम्मद के कार्यकाल में भारत-मलेशिया के रिश्तों में जो तनाव घोला था वह पूरी तरह से खत्म हो गई।

बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों के दर्जे को बढ़ा कर समग्र रणनीतिक साझेदारी कर दिया गया। इसके तहत अब दोनों देशों की सरकार आर्थिक व रक्षा क्षेत्र में संबंधों को ज्यादा प्रगाढ़ करने के लिए गंभीर और लक्ष्य निर्धारित कोशिश करेंगे।

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आये मलेशियाई पीएम

मलेशियाई पीएम ने भारत से रक्षा उपकरणों की खरीद को लेकर उत्सुकता दिखाई है जबकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए नये समझौते पर शीघ्र वार्ता करने की सहमति बनी है। इब्राहिम सोमवार को देर रात भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आये हैं। दोनों प्रधानमंत्रियों के समक्ष आपसी संबंधों को लेकर छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। इसमें एक समझौता मलेशिया में भारतीय मजदूरों को रोजगार के ज्यादा अवसर देने व उन्हें बेहतर समाजिक-आर्थिक सुरक्षा देने को लेकर है।

मलेशिया और भारत के बीच अहम समझौता

यह समझौता मलेशिया की कंपनियों को आसानी से भारतीय मजदूरों की नियुक्ति करने की राह खोलेगा। अब वहां भारतीय श्रमिक हर उस सेक्टर में काम कर सकते हैं जहां विदेशी मजदूरों को काम करने की अनुमति है। आयुर्वेद, पर्यटन जैसे क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी समझौते हुए हैं। इब्राहिम से आधिकारिक स्तरीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, “आज हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय व्यापार में निरंतर प्रगति हो रही है। हम रुपये और रिंगिट में भी व्यापार कर रहे हैं।

भारत में 5 बिलियन डॉलर का निवेश

वर्ष 2023 में मलेशिया से भारत में 5 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ है। आज हमने निर्णय लिया है कि हमारी साझेदारी को “समग्र रणनीतिक साझेदारी” के रूप में बदला जाएगा। आर्थिक सहयोग में अभी और बहुत क्षमता है। द्विपक्षीय व्यापार और निवेश का विस्तार किया जाना चाहिए। नए तकनीकी क्षेत्रों सेमीकंडक्टर, फिनटेक, रक्षा उद्योग, आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस, क्वांटम कंप्यू¨टग में सहयोग बढ़ाना चाहिए।

स्टार्ट अप में भी सहयोग बढ़ाने का फैसला

डिजिटल प्रौद्योगिकी व स्टार्ट अप में भी सहयोग बढा़ने का फैसला किया गया है। भारत के यूपीआइ और मलेशिया के पे-नैट को जोड़ने का काम भी किया जाएगा। हम दोनों ने रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की नई संभावनाओं पर भी बात की है। आतंकवाद और अतिवाद के खिलाफ लड़ाई में भी हम एकमत हैं। ‘मोदी ने मलेशिया का दक्षिण पूर्वी एशिया में भारत का एक अहम साझेदार के तौर पर चिन्हित किया।

रुपये व रिंगिट में होगा कारोबार

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष से दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा रुपये व रिंगिट में कारोबार शुरू हो गया है। पीएम मोदी और पीएम इब्राहिम ने अपने अपने संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि द्विपक्षीय कारोबार का निपटान स्थानीय मुद्रा में करने को बढ़ाया जाए। मलेशिया की तरफ से भारत के कुछ रक्षा उपकरणों को लेकर रूचि दिखाई गई है। इस बारे में आगे विमर्श होगा।देर शाम दोनों देशों की तरफ से जारी संयुक्त बयान में समुद्री क्षेत्र में हर देश को कानून सम्मत तरीके सव शांतिपूर्ण तरीके से कारोबार करने या आवागमन करने की इजाजत मिलने का समर्थन किया है।

कानून यूएनक्लोस-1982 का पालन

साथ ही इस स संबंध में संयुक्त राष्ट्र के कानून यूएनक्लोस-1982 का पालन करने का समर्थन किया है। यह बात चीन के संदर्भ में कही गई है जिसने साउथ चीन समुद्री इलाके में संयुक्त राष्ट्र के कानून का पालन करने से इनकार किया है। यूएनक्लोस-1982 ने अपने एक फैसले में चीन को उक्त इलाके से हटने का निर्देश दिया था। उसके बाद से ही हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर वैश्विक हलचल बढ़ी हुई है। भारत ने मलेशिया के ब्रिक्स संगठन में शामिल होने का समर्थन भी किया है।

इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक के खिलाफ धनशोधन और कट्टरता फैलाने के आरोप हैं तथा एनआईए उसके खिलाफ जांच कर रही है। वह 2016 में मलेशिया चला गया और वापस नहीं लौटा। भारत उसे लगातार सौंपे जाने की मांग कर रहा है। मलेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि भी है। मलेशिया के प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत सरकार जोरदार तरीके से इस मामले को उठाएगी। लेकिन संयुक्त बयान में भी यह मुद्दा शामिल नहीं है।

जानकार मान रहे हैं कि भारत का फोकस मलेशिया से संबंधों को मजबूती पर है। दरअसल, महातिर जब मलेशिया के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और सीएए को लेकर प्रतिकूल टिप्पणियां की थी जिसके बाद संबंधों में तल्खी आई थी। भारत ने पाम आयल के आयात पर भी रोक लगा दी थी। अब महातिर सरकार बदल चुकी है और दोनों तरफ से संबंधों में मजबूती की कोशिश हो रही है। जाकिर नाईक के मुद्दे पर कौंसलर स्तर पर बातचीत चल रही है।

इब्राहिम तीन दिवसीय भारत दौरे के तहत सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। यह बतौर प्रधानमंत्री उनका पहला भारत दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के लिए जारी बयान में कहा, ‘‘हमने भारत-मलेशिया साझेदारी को समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कामगारों के रोजगार पर समझौते से भारतीयों की भर्ती को बढ़ावा मिलेगा तथा उनके हितों की सुरक्षा भी होगी।

भारत-मलेशिया आर्थिक संबंधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार रुपये और मलेशियाई मुद्रा रिंगित में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि आर्थिक सहयोग में अब भी काफी संभावनाएं हैं। द्विपक्षीय व्यापार और निवेश का विस्तार किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सेमीकंडक्टर, फिनटेक, रक्षा उद्योग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और क्वांटम जैसे नए तकनीकी क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए। हमने भारत और मलेशिया के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की समीक्षा में तेजी लाने पर जोर दिया है।’’ प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई को मलेशिया के पेनेट से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। मोदी ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने को लेकर दोनों देशों का दृष्टिकोण समान है।

भारत का गौरवशाली इतिहासः इब्राहिम

भारत और मलेशिया ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग की नयी संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी में सहयोग के लिए डिजिटल परिषद स्थापित करने और एक स्टार्ट-अप गठबंधन बनाने का भी निर्णय लिया। इब्राहिम ने अपने बयान में कहा कि सभी संवेदनशील या उसी तरह के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे दोनों देशों के बीच दोस्ती के सही मायने प्रतिबिंबित होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक महान राष्ट्र है जिसका गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और सभ्यता है। यह कई मायनों में बहु-संस्कृति और बहु-धर्म वाला देश है।’’ इब्राहिम ने कहा, ‘‘इसलिए, व्यापार और निवेश से परे हमारे बीच बहुत सी समानताएं हैं।’’

मोदी-इब्राहिम के बीच वार्ता में मलेशिया के टुंकू अब्दुल रहमान विश्वविद्यालय में आयुर्वेद पीठ स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मलय विश्वविद्यालय में तिरुवल्लुवर पीठ स्थापित करने का भी फैसला किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!