नए वर्ष पर मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, अब 1350 में मिलेगा DAP का पैकेट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
First Cabinet Meeting 2025: 1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में इस साल की पहली कैबनेट बैठक (First Cabinet Meeting 2025) का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। ऐसा ही एक महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) फर्टिलाइजर निर्माता कंपनियों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की है।
3850 करोड़ का स्पेशल पैकेज
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा डाइ-अमोनियम फॉस्फेट पर NBS सब्सिडी से इतर 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एक बार का विशेष पैकेज दिया जाएगा जिसके लिए बजट में (Budget 2025) 3850 करोड़ रुपये के आवंटन की जरूरत होगी। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस विशेष पैकेज का उद्देश्य किसानों को किफायती कीमत पर DAP उपलब्ध करवाना है। कैबिनेट के इस फैसले की बदौलत किसान 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कीमत पर DAP खरीद पाएंगे।
कैबिनेट का सबसे बड़ा फैसला
इस साल की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य महत्त्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा ‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की गई 2025 कि पहली बैठक पूरी तरह से किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है।
आज कैबिनेट द्वारा लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना () से संबंधित भी है, जिसने किसानों के जीवन को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है। योजना के आवंटन को बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया गया है।’ केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि अभी तक योजना के सकारात्मक प्रभावों, योजना की उपयोगिता, प्राप्त हुए रिस्पॉन्स और इस योजना की बदौलत किसानों के जीवन में हुए बदलावों को देखते हुए योजना के लिए आवंटित रकम को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़े
नये वर्ष 2025 के आगमन पर गणेश पुराण कथा का हुआ वाचन
नव शक्ति निकेतन के सौजन्य से सात जनवरी को शाद अज़ीमाबादी स्मृति समारोह
मशरक की खबरें : के चांद कुदरिया के पूर्व मुखिया का निधन
अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा पर नये वर्ष पर लोगों ने किया मौज मस्ती
सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं