युवा विरोधी है मोदी सरकार : आरवाईए

युवा विरोधी है मोदी सरकार : आरवाईए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

आरवाईए दरौली का प्रथम प्रखंड सम्मेलन सीवान जिले के  दरौली प्रखंड के द्रोणाचार्य मध्य विद्यालय दोन में हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए दरौली विधायक सत्यदेव राम ने करते हुआ कहा की मोदी जी ने युवाओं को सपना दिखाया की भाजपा सरकार बनते ही 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे।

रोजगार तो नही मिला उल्टे रोजगार छीन लिया , जो नौजवान इस सरकार से रोजगार मंगता है उसको देश द्रोही कह के मुकदमा करके जेलो में डालi दिया जा रहा है । भाजपा ने देश में विपक्ष बिहीन सत्ता के लिए एक अस्वमेध में

घोड़ा छोड़ा था जो दिल्ली से चलते हुआ महाराष्ट्र होते हुआ बिहार पहुंचा था लेकिन उस घोड़े को बिहार ने बांध दिया और बिहार में भाजपा के सत्ता को ध्वस्त करते हुए महागठबंधन का सरकार बनाते हुए 20 लाख रोजगार देने की घोषणा किया गया।

आरवाईए प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने कहा की मोदी सरकार ने नौकरी देने की वादा करके देश के सरकारी संस्थान रेल , प्लेटफार्म, एलाइसी, एयरपोर्ट सहित तमाम सस्थान को बेच दिया ।आर्मी को भी महज 4 साल का कर दिया गया। ऐसे तानाशाह सरकार के खिलाफ देश के युवा को एक हो कर मोदी सरकार को सत्ता से उतर फेकना होगा।

28 अगस्त को आरवाईए का जिला सम्मेलन अंबेडकर पार्क सिवान और राष्ट्रीय सम्मेलन 10..11 को डाल्टनगंज झारखंड में होगा।सम्मेलन के समापन में सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की मोदी सरकार अग्निपथ लाकर के देश के नौजवानों के साथ साथ देश की सुरक्षा को भी खतरा पैदा कर दिया है।

मोदी जी का जुबान ही कानून हो गया है जब इक्षा करे नोट बंद, देश बंद , रोजगार बंद। इस अमृत महोत्सव में सरकार ने देश के लोगो को एक तौफा दिया है रोटी, दल, दही, दूध सहित तमाम खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लाद दिया है मोदी जी अब महंगाई पर बात नही करते देश के आधी आबादी अब गैस भरवाना बंद कर दिया है । इस सम्मेलन से आपको संकल्प लेना होगा। देश की गद्दी से मोदी को उतार कर फेकना होगा।

झंडातोलन जगजीतन शर्मा ने किया। 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन का संचालन किया। प्रवेक्षक सुजीत ने नया कमिटी का चूनाव कराया। जिसमे 25 सदस्यीय कमिटी बना । सचिव जगजीतान शर्मा , सह सचिव राजेश शर्मा, अरविंद सैनी, मनोज राम और अध्यक्ष लालबाबु पासवान , राजेश शर्मा, दीपक , संजय सिंह को चुना गया ।

इस सम्मेलन को आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश यादव , मुखिया लालबहादुर कुशवाहा, बच्चा प्रसाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य, शिवनाथ राम ने संबोधित किया।इस सम्मेलन में मुन्ना कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, भोला राम, इंदल भगत, राजेश राम, अजय यादव, सुरेंद्र प्रसाद, अली अहमद, राजेश राज भर, राहुल, मृत्युंजय ,मुन्ना मिया, मनोज राम, अजीत कुशवाहा, इंद्र जीत कुशवाह, अरविंद खरवार सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

विद्या भारती विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य : ख्यालीराम

डकैतों ने सीवान में परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट

कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को दी जमानत

क्या मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होंगे?

बिजली की करंट लगने से  युवक की मौत

मलमलिया-मशरख पथ पर मघरी में डंफर व ट्रक में हुई टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!