देश मे मोदी सरकार जुमलों का बाजार लगा रही है युवा बेरोजगारी महंगाई धार्मिक उन्माद से त्रस्त है : विकल जी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
देश के लोकतांत्रिक ब्यवस्था को ध्वस्त कर रही केंद्र सरकार के बिरुद्ध जदयू कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतरे।शनिवार की सँध्या जदयू अध्यक्ष राम सिंगार सिंह के नेतृत्व में मोदी सरकार के गलत नीतियों के पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर अमनौर बाजार में मशाल जुलुश निकाली गई।कार्यकर्ता मोदी सरकार के बिरुद्ध हाथों में मशाल श्लोगन लिखा तख्ती लिए नारेवाजी कर रहे थे।
मोदी के बिरुद्ध ब्लॉक रोड से चलकर पूरा अमनौर बाजार में मार्च किया।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद विकल ने कहा जबसे देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी।जुमलों का बाजार लग गया।देश मे धार्मिक उन्माद फैलाई जा रही है।लोग महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है।
संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है।अति पिछड़ो का आरक्षण व जाति जनगणना के विरोधी सरकार है।बिहार में इंडिया के पक्ष में 40 में 40 सीट जीतेंगे।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जदयू नेता बुन्नी राम सुनील सिंह इम्तियाज कुमार विकास पटेल अमरेंद्र सिंह कश्यप केदार महतो मनोज द्विवेदी डॉ असलम अंसारी सुजीत कुमार सिंह मुस्तफा अंसारी बिट्टू कुमार अशोक सिंह अवधेश सिंह रामायण सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रघुनाथपुर में अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड परिषद की हुई बैठक
मोबाइल एप्प के जरिए ऐसे कर रहे छिनतई, उच्चकों की करतूत सुन कर सन्न रह गई पुलिस
सारण में एमडीएम भोजन के खिचड़ी में मिला गोजर कीड़ा, विद्यालय में छात्रों व गांव के लोगों का हंगामा
अतिपिछड़ों के हितैषी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार :- सतीश