मानवता के लिए योग कार्यक्रम में भाग लेंगे मोदी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Bangalore) ने सोमवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के बीच अपनी कार रोक दी. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वायुसेना स्टेशन प्रशिक्षण कमान मुख्यालय से भारतीय विज्ञान संस्थान की तरफ (IISC) जा रहे थे, तब रास्ते में लोगों की भीड़ भाजपा के झंडे लहरा रही थी. इसे देखकर पीएम मोदी ने कुछ मिनट के लिए अपनी कार रोकी, और भीड़ का अभिवादन किया.
पीएम ने ट्वीट कर कार्यक्रम की दी जानकारी
मोदी ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, बेंगलुरु और मैसुरु में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. पहला कार्यक्रम आईआईएससी (IISC) बेंगलुरु में होगा, जहां मस्तिष्क अनुसंधान के एक केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी. मोदी ने ट्वीट किया, आज दोपहर को मैं डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स बेस, बेंगलुरु में बेस विश्वविद्यालय के एक नए परिसर का उद्घाटन करूंगा और डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करूंगा. इनके अलावा 150 प्रौद्योगिकी केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा.
सुत्तूर मठ जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में 27,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन कार्यों में विविध क्षेत्र आते हैं और इससे बेंगलुरु तथा उसके आसपास के इलाकों में लोगों के लिए रहने की सुगमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा, मैं शाम को करीब साढ़े पांच बजे मैसुरु पहुंच जाऊंगा और वहां भी विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी सुत्तूर मठ के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मानवता के लिए योग कार्यक्रम में भाग लेंगे मोदी
पीएम मोदी 21 जून को मानवता के लिए योग की थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे. इसका आयोजन आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी विभाग (आयुष) ने किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मैसूर में कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हमारे दिव्यांग साथियों की दूसरों पर निर्भरता कम से कम हो. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर हमारी करेंसी और सिक्कों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए नए फीचर जोड़े गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में दिव्यांगों की पढ़ाई से जुड़े कोर्स को अधिक समृद्ध किया जा रहा है.
कर्नाटक को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
मैसूर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस धरती ने नलवाडी कृष्णा वोडेयार, सर एम विश्वेश्वरैया, राष्ट्रकवि कुवेंपु जैसे अनेक महान व्यक्तित्व देश को दिए हैं. ऐसे व्यक्तित्वों का भारत की विरासत एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक राज्य देश के उन राज्यों में से एक है, जहां देश की आर्थिक और आध्यात्मिक संपन्नता दोनों के दर्शन एक साथ होते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पुरातन संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम कैसे 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं और कर्नाटक (Karnataka News) इसका एक उत्तम उदाहरण है.
स्टार्टअप और पीएम किसान सम्मान निधि का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि बीते आठ वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाईं, उनमें इस भावना को प्राथमिकता दी गई कि वो समाज के सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों को छूएं और उन तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने स्टार्ट अप पॉलिसी (Start Up India) के तहत युवाओं को इंसेंटिव दिए, तो वहीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का पैसा भी दे रहे हैं.
- यह भी पढ़े….
- Raghunathpur:मानसून के पहले बारिश में थाने से सटे मुहल्ले में बाढ़ जैसा नजारा
- गवाही देने आ रहे बाप-बेटे पर फायरिंग, पिता की मौत, बेटा घायल.
- रघुनाथपुर में जमकर हुआ मानसून का पहला बारिश,उमस भरी गर्मी से आमजनों को मिली राहत
- आखिर…..सैनिक बनते कौन हैं?
- बिहार में भारत बंद पर पुलिस मुख्यालय की विशेष नजर.