मोदी की गारंटी चीनी माल की तरह है- तेजस्वी यादव

मोदी की गारंटी चीनी माल की तरह है- तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन के बाद स्थानीय रंगभूमि मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एकजुट रहिए, टूटिएगा तो भाजपा को लाभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो 17 साल में नहीं हो सका 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरियां देकर एक रिकॉर्ड कायम किया। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी जी भी आएंगे और कहेंगे- मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मोदी जी की गारंटी चाइनीज माल की तरह है। वे लोग तो यूरिया को चीनी और गोबर को गाजर का हलवा बता देते हैं। आंख फोड़कर चश्मा पहना देते हैं। पहले तो मोदी जी चाचा की गारंटी लें कि वे पलटेंगे तो नहीं।

उन्होंने कहा कि इसी मैदान में वर्ष 2014 में पीएम मोदी जी आए थे और कहा था बिहार को विशेष दर्जा देंगे। आज पूछिए क्या हुआ? काहे नहीं दर्जा दिलवाए? उन्होंने लोगों से कहा दिल पर हाथ रख कर बोलिए- क्या पूर्णिया में कोई कारखाना लगा? पलायन महंगाई और गरीबी के अलावा क्या मिला? मैदान में अमित शाह आए थे- बोले थे एयरपोर्ट चालू हो गया, क्या हुआ?

तेजस्वी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने  कहा था भाजपा में नहीं जाएंगे। चाचा पलटे नहीं बल्कि उन्हें हाईजैक कर लिया गया। हम सम्मान करते हैं नीतीश जी का जो एनडीए के विरुद्ध सबको गोलबंद कर रहे थे। इलेक्शन के पहले चले गए। हमें खुशी है कि आज उसका भतीजा वही झंडा लेकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि जनता पर भरोसा है। उन्होंने कहा मोदी जी के 15-15 लाख का क्या हुआ? लालू जी सांप्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुके। हम भी लालू का बेटा हैं। हम भी नहीं झुकेंगे।

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीमा भारती के नामांकन के बाद आयोजित सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। मतलब साफ है कि पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव से जो गुहार लगाई थी, उसका कोई असर नहीं हुआ। पप्पू ने 4 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन का ऐलान किया है। बीमा भारती के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर तेजस्वी ने जाहिर कर दिया है कि पप्पू यादव की अपील या धमकी का आरजेडी पर कोई असर नहीं हो रहा है।

अलबत्ता अब तो ऐसा लगने लगा है कि तेजस्वी ने पप्पू यादव और पूर्णिया को प्रतिष्ठा का ही सवाल बना लिया है। तेजस्वी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों पर किसी आरजेडी उम्मीदवार के नामांकन में नहीं गए। दूसरे चरण में आरजेडी को पूर्णिया और बांका सीट मिली है। जयप्रकाश नारायण यादव लालू के पुराने करीबी हैं लेकिन वो उनके नामांकन में भी नहीं गए। लेकिन पप्पू की वजह से त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करने जा रहीं बीमा भारती के बुलावे पर पूर्णिया चले गए। बीमा कुछ दिन पहले ही जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आई हैं और एक बार निर्दलीय, एक बार आरजेडी और तीन बार जेडीयू से विधायक रह चुकी हैं। पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों, (औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया) पर 19 अप्रैल को मतदान है। इन चारों सीटों पर महागठबंधन के तहत आरजेडी ने उम्मीदवार उतारे हैं। सोमवार को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने जब सारण लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनने के बाद पहली बार रोड शो के साथ चुनाव क्षेत्र में कदम रखा तब भी तेजस्वी दिल्ली में रहने की वजह से नजर नहीं आए थे।

पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पटना में पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारा अपना दल है, हमारा अपना गठबंधन है। गठबंधन की तरफ से बीमा भारती प्रत्याशी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। पत्रकारों ने फिर पप्पू यादव पर सवाल किया तो तेजस्वी ने कहा कि हम किसी का नाम नहीं लेते हैं लेकिन जो हमारे खिलाफ है वो बीजेपी के साथ है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!