Mohammad Azharuddin upset seeing players getting injured in IPL 2023 gave this special advice to Indian team

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने चोट के चलते अपना नाम वापस लिया, वहीं टूर्नामेंट के दौरान भी कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। इस बीच भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अहजरुद्दीन ने चिंता जताई है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेज करने की भी सलाह दी है। दरअसल, इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी की चोट टीम को मुश्किल में डाल सकती है।

RCB vs KKR 2023: इस मामले में IPL के नंबर-1 स्पिनर बने सुनील नरेन, पीयूष चावला छूटे पीछे

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘इस आईपीएल में इतने सारे खिलाड़ियों को चोटिल होते देखना आश्चर्यजनक है। मुझे उम्मीद है कि भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी विश्व कप 2023 से पहले अपने कार्यभार का ध्यान रखेंगे।’

VIDEO: शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में मनाया केकेआर की पहली जीत का जश्न, ड्रेसिंग रूम में बढ़ाया रिंकू सिंह का हौसला

बात चोटिल भारतीय खिलाड़ियों की करें तो जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर दो प्रमुख नाम है जो इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह ने अपनी पीठ की सर्जरी करा ली है और वह रिकवरी कर रहे हैं। इस वजह से उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में भी भाग नहीं लिया है। इस सर्जरी की वजह से बुमराह लंबे समय तक बाहर रहेंगे और आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशिया कप भी मिस कर सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो बुमराह वर्ल्ड कप 2023 से पहले वापसी करेंगे।

फ्लाइट में फैन ने दिए धोनी को कप्तानी के टिप्स, विराट से कह दिया- अगले मैच में चाहिए 100, किंग ने जवाब देकर कराई बोलती बंद

इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी अपनी चोट से काफी परेशान है और उन्होंने भी सर्जरी कराने का फैसला लिया है। पीठ की इस सर्जरी की वजह से अय्यर भी लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे। फैंस उम्मीद करेंगे कि वह वर्ल्ड कप 2023 से पहले वापसी कर पाएं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!