महम्मदपुर चौक बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया

महम्मदपुर चौक बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय सिधवलिया से महज पाँच सौ गज दूरी पर स्थित महम्मदपुर चौक बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण झील में तब्दील हो गया है। इस चौक स्थित ओवर बृज के दोनों तरफ की दर्जनों दुकानो में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। इससे हैरान व्यवसाइयों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिधवलिया से शिकायत की , परन्तु किसी के कान पर जूँ नही रेंगी।
बताते चलें कि महम्मदपुर चौक प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाना से महज पाँच सौ गज दूरी पर स्थित है। इस चौक से परखण्डकर्मी, अंचलकर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी आते जाते हैं।इसी चौक से महम्मदपुर स्थित कई प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, तथा अस्पतालों में भी पुरुष महिला आते जाते हैं। इतना ही नही, इसी चौक से कई राज्यों या कई जिलों के यात्री आते जाते हैं।यह चौक व्यवसाय के दृष्टि से भी अनुकूल होने के कारण व्यवसायी एवं खरीददार आते जाते हैं। परंतु इस चौक की ओवर ब्रिज के दोनों तरफ की सड़कें इतनी नीचे हैं तथा सड़कों के किनारे नालियों के अभाव के कारण पानी निकल नही पाता है।जिसके कारण बारिश होने पर पानी दर्जनों दुकानों में प्रवेश कर गया है। जलजमाव के कारण दर्जनों दुकाने बन्द सी हो गयी है,किसी भी ग्राहकों का आना जाना बंद हो गया है।इन दोनों सड़कों से छोटी या बड़ी वाहनों का आना जाना बंद हो गया है।इस गम्भीर समस्या से जूझ रहे व्यवसायियों में पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, अमरेंद्र प्रसाद, चन्द्रशेखर प्रसाद, वीरेश कुमार,मुन्ना लेथ मिस्त्री, मुकेश फर्नीचर,रविन्द्र साइकिल स्टोर ,बलिंद्र, मुकेश सहित दर्जनों दुकानों का कहना है कि नाली के अभाव एवं नीची सड़क के कारण जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है।महम्मदपुर चौक झील में तब्दील होने के कारण ना ग्राहक आते हैं और न राहगीर। वाहनों का आना जाना बंद हो गया है। इस समस्या को लेकर हम व्यवसायी कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास शिकायत किया लेकिन उनके कान पर जूँ नहीं रेंगी। यदि अविलंब हमारी समस्याओं का निदान अविलम्ब नही होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।

यह भी पढ़े

प्रदेश सचिव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को दिल्ली जाकर दिया बधाई

देश का पहला छात्र संगठन एआईएसएफ का मना 86वां स्थापना दिवस

महावारी के दौरान भी महिलाएं लगवा सकती है कोविड का टीका, हार्मोन्स संबंधित बदलाव में नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

Leave a Reply

error: Content is protected !!