ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी आईपीएल 2023 के मैच में पहला विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही मोहम्मद शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 19वें गेंदबाज बने, जबकि इस लीग में 100 विकेट लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने कप्तान के फैसले को सही भी साबित कर दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का स्टंप उखाड़ दिया। वह सिर्फ एक रन ही बना सके।
अरिजीत सिंह के गाने पर एमएस धोनी भी झूमे, स्क्रीन पर सीएसके कप्तान को देखकर स्टेडियम में गूंजी फैंस की आवाज
गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी आईपीएल में 100 विकेट ले चुके हैं। नेहरा ने 2008 से 2017 के बीच 88 मैचों में 106 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में 100 विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी जीटी से जुड़ने से पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 161 मैच में 183 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिनके नाम 170 विकेट है। जबकि भारतीय खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 131 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने सिर्फ 94 मैच में 100 विकेट पूरे किए हैं।