ऐप पर पढ़ें
साल 2017 में जब सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच ने मोहम्मद सिराज को मोटी रकम में खरीदा तो हर कोई हैरान था। एक ऐसे खिलाड़ी पर हैदराबाद ने दांव लगाया था, जिसे कम ही लोग जानते थे। हालांकि, एक साल के बाद ही वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप में नजर आए, जहां उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। 19 साल की उम्र तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने वाले सिराज ने 23 की उम्र में आरसीबी को ज्वाइन किया। हालांकि, शुरुआत के दिनों में वह इतने खतरनाक गेंदबाज नहीं थे, लेकिन उनके अंदर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला और वह बेहतरीन गेंदबाज बन गए। टीम इंडिया में मौका भी उनको मिल गया, लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि एक दिन ऐसा था जब वे अगर हॉस्पिटल में एडमिट नहीं होते तो मर सकते थे।
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में एक खुलासा किया और बताया कि उनको डेंगू हो गया था और उनके प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे थे। सिराज ने कहा, “अगले दिन अंडर-23 की टीम रवाना होने वाली थी। मैं तनाव में था और इधर-उधर घूम रहा था। मेरा नाम टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मैं अस्पताल में भर्ती था। मुझे डेंगू हो गया था। मेरे ब्लड सेल काउंट में भारी गिरावट आई थी। अगर एडमिट नहीं होता, तो मैं मर भी सकता था।”
RR vs RCB Playing XI: राजस्थान और बैंगलोर के बीच करो या मरो की लड़ाई, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन
सिराज ने अपने कोच को अपनी स्थिति के बारे में सूचित किया, लेकिन चूंकि वह टीम में नए थे तो किसी ने भी उनकी बात पर विश्वास नहीं किया, यह मानते हुए कि वह झूठ बोल रहा होगा, क्योंकि वे झूठ बोलकर प्रैक्टिस मिस करते थे। मोहम्मद सिराज इस समय आरसीबी का हिस्सा हैं और वे आईपीएल 2023 में दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 11 मैचों में वह 15 विकेट निकाल चुके हैं और सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।