ऐप पर पढ़ें
मोहम्मद सिराज अपनी घातक गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। मैदान पर उनकी चीते जैसी फुर्ती के क्रिकेट फैंस कायल हैं। सिराज ने गुरुवार को भी शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) स्क्वॉड का हिस्सा सिराज ने आईपीएल 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ अद्भुत डायरेक्ट थ्रो किया, जिसे देख सभी चकित रह गए। सिराज ने जैसे ही हरप्रीत सिंह भाटिया को रनआउट किया तो विराट कोहली की खुशी देखने लायक थी। कोहली इस मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में नजर आए।
सिराज ने हरप्रीत को छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट किया। यह ओवर विजयकुमार वैशाख ने किया। हरप्रीत को बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद मिली, जिसके बाद उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट खेला। गेंद मिडऑफ के दाईं की तरफ गई। ऐसे में सिराज तेज दौड़े और गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की दिशा में थ्रो कर दी। हरप्रीत को लगा कि वह आसानी से क्रीज में पहुंच जाएंगे लेकिन गेंद ने गोली की रफ्तार से जाकर स्टंप उड़ा दिया। हप्रीत ने 9 गेंदों का सामना करने के बाद 13 रन की पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
सिराज के अलावा वनिंदु हसरंगा ने भी शानदार डायरेक्ट थ्रो पर एक खिलाड़ी को रनआउट किया। उन्होंने पंजाब के कार्यकवाहक कप्तान सैम कुर्रन को 10वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। दिलचस्प बात यह रही कि इस ओवर में भी गेंदबाज वैशाख थे। वैशाख ने ओवर की पांचवी गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसके बाद कुर्रन ने शॉर्ट थर्डमैन की तरफ शॉट खेला और सिंगल के लिए निकल पड़े। ऐसे में हसरंगा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट कर कुर्रन की पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके के जरिए 10 रन बनाए। बैंगलोर ने इस मैच में 174/4 का स्कोर खड़ा किया और पंजाब को 18.2 ओवर में 150 पर ढेर कर दिया। सिराज ने 4 जबकि हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए।