मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर, एक गिरफ्तार

मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर, एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बड़ी खबर  बिहार के समस्तीपुर से जहां बेखौफ अपराधियों ने मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद यादव को छापेमारी के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उनको बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष को गोली लगने की खबर से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. घटना दलसिंहसराय बाईपास रोड शाहबाजपुर के पास की बताई जा रही है.मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर ओपी की पुलिस टीम चोरी एवं लूट के मामले में मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी करने के लिए दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में गई हुई थी.

इसी दौरान अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई जिसमें थानाध्यक्ष के आंख के पास गोली लगी. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.घटना के संदर्भ में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पिछले दिनों भैंस चोरी की घटना हुई थी, जिसमें नालंदा जिला के गिरोह की संलिप्तता सामने आई. इस घटना को अंजाम देने वालों अपराधियों में तीन को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

उसी के पूछताछ के आधार पर जो इनपुट प्राप्त हुआ था उसके आधार पर छापेमारी करने के लिए पुलिस की टीम गई हुई थी. इसी क्रम में अपराधियों के द्वारा गोली चला दी गई.

पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि थाना अध्यक्ष का बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस छापेमारी के दौरान एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है.

 

यह भी पढ़े

बिहार के 21 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस सेवा पदक

निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर

9वी वाहिनी एनडीआरएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली बाइक रैली 

डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान में बड़े धूम धाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।

77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

मांझी की खबरें :  दिव्‍यांगता शिविर में अव्‍यवस्‍था से  बैरंग लौटे दिव्‍यांग

शिक्षक नेता मंगल साह को सेवा मुक्‍त करने की,  कार्रवाई का डीईओ ने दिया आदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!