मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिला एसआईटी की टीम ने हैदराबाद में छापेमारी कर छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिला का रहने वाला पिंटू कुमार बताया गया है।
एसपी विनय तिवारी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया है कि मोहनपुर एसएचओ नंदकिशोर यादव हत्याकांड में लगातार पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि पिंटू कुमार नामक बदमाश हैदराबाद में छुपा हुआ है। जिसके बाद जिला एसआईटी की टीम को हैदराबाद भेजा गया था। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा जा रहा है।
पूर्व में पांच लोग किए गए थे गिरफ्तार
इस हत्याकांड में इससे पूर्व पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
15 अगस्त को हुई थी मोहनपुर एसएचओ की हत्याहत्या
बता दें, 15 अगस्त को सुबह सवेरे उजियारपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के पास छापेमारी के दौरान पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी के प्रभारी नंदकिशोर यादव पर गोली चला दी थी। उपचार के दौरान बाद में उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद
दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। कोई हताहत नहीं
चंद्रयान-3 रोवर ने अपना कार्य पूरा किया और स्लीप मोड में चला गया