वाराणसी में मोहनसराय किसान संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी के इस कदम का स्वागत किया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा मोहनसराय में ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के किसानों की जमीन भूमि अधिग्रहण कानून के तहत दो अनुसूचियों में निराकरण के लिए शासन को संस्तुति के लिए पत्र भेजा गया है। इसमें जिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है उनकी जमीन डिनोटिफाई कर वापस करने के लिए डीएम ने संस्तुति की है और जिन किसानों ने मुआवजा लिया है उनकी मुआवजा राशि की वापसी की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
इस पर मोहनसराय किसान संघर्ष समिति ने बैठक कर डीएम के इस कदम का स्वागत किया है।
अधिकार मिलते ही सरकार का करेंगे अभिनंदन
बता दें कि यह निर्णय प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में साल 2020में लिया गया था जिसके आधार पर डिनोटिफाई करने के लिए डीएम काैशल राज शर्मा ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के आयुक्त एवं निदेशक भूमि अध्याप्ति निदेशालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इस खुशी में समिति ने कहा कि संघर्षरत किसानों की जमीनें भाजपा सरकार में वापस हो रही हैं क्योंकि वैधानिक रूप से किसानों के अधिकार नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। इससे निजात मिलते ही किसान दलगत सरकार का अभिनंदन करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने व संचालन मेवा पटेल ने किया। बैठक में दिनेश तिवारी, विजय नारायण वर्मा, कृण्ण मूर्ति सिंह, समीर सिह “विशाल” , शिवराज तिवारी, विजय गुप्ता, खंझाटी राम, अमृत लाल , प्रेम शाह, बलिराम पटेल, जय प्रकाश मिश्रा, उमा शंकर पटेल आदि शामिल थे।