ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) आमने-सामने हैं। टॉस गंवाने के बाद कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन (19) सिर्फ 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में केकेआर ने बल्लेबाजी क्रम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्रमोट किया और वन डाउन उतारा। हालांकि, शार्दुल उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने 4 गेंदें खेलीं और बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। शार्दुल का मोहित शर्मा ने हैरतअंगेज कैच लपका।
दरअसल, शार्दुल को शमी द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की आखिरी गेंद फुल लेंथ मिली। उन्होंने अंदर की ओर आई गेंद पर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ। ऐसे में गेंद हवा में खड़ी हो गई। मिडऑन पर मौजूद मोहित ने गेंद पर नजरें जमाकर रखी और चीते जैसी फुर्ती दिखाई। उन्होंने उल्टा दौड़ते अच्छी खासी दूरी तय की और अंत में गिरते हुए अद्भुत कैच लपका। मोहित ने जैसे ही कैच पकड़ा तो शार्दुल दंग रह गए। कमेंटेटर्स ने भी मोहित की फुर्ती कि खूब तारीफ की।
मैच की बात करें तो केकेआर के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करने के बाद 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के मारे। वहीं, वेंकटेश अय्यर (11) और कप्तान नीतीश राणा (4) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रिंकू सिंह ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों में 19 रन जुटाए। उन्होंने एक छक्का लगाया। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन जोड़े।