भागवत कथा श्रवण से होता है मोक्ष की प्राप्ति …. गोविन्द जी महराज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोनबरसा गांव में तीस जून से आठ जुलाई तक आयोजित श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ में शनिवार की शाम श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर कथा वाचक गोविंद जी महराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण एस मोक्ष की प्राप्ति होती है । उन्होंने भागवत कथा के महत्व पर बोलते हुए कहा कि मानव अपने जीवन के मोक्ष के लिए भागवत कथा को जरूर सुने ।
भागवत कथा सुनने से धर्म , अर्थ मोक्ष तथा पुरुषार्थ कि प्राप्ति होती है । गोविन्द जी महराज ने कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है । वह स्थान धाम के बराबर होता है ।
महायज्ञ को आचार्य हरेराम शास्त्री एवं सहयोगी आचार्यों के द्वारा विधि-विधान से सम्पूर्ण पूजन करवाया जा रहा है। स्वामी नारायण दास त्यागी के अध्यक्षता में यज्ञ का संचालन हो रहा है । इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना साह , उपाध्यक्ष वीर बहादुर उपाध्याय , मुख्य यजमान मुखिया राजेश्वर साह आदि
उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मनुष्य अपने ही कर्मो का शुभ व अशुभ फल भोगता है :पूजा त्रिवेदी
भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ
श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का हुआ पूर्णाहुति
माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.