सिर्फ धन से स्वस्थ्य नहीं रह सकते -शकीलुर
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सिवान (बिहार)
सामाजिक कार्यकर्ता व हैप्पी फाउंडेशन के संस्थापक शकीलुर रहमान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि दुनिया में हर व्यक्ति पैसा और धन रहने पर अपने आप को संपूर्ण समझता है। सिर्फ धन और पैसे से संपन्न रहना स्वास्थ्य नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य का परिचायक कहलाता है।
कहा कि व्यक्ति पैसे से तो सुख खरीद सकता है परंतु स्वास्थ्य को नहीं खरीद सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य उसके दैनिक जीवन, रहन सहन, खानपान सभी चीजों पर निर्भर करती है।जब की वक्ति समझता है की वह पैसे से हर चीज को खरीद सकता है तो वह उसकी भ्रमिक सोच है।
जबकि सच्चाई तो यह है कि अगर व्यक्ति स्वस्थ हो तो वह बहुत सारे धन को इकट्ठा कर सकता है। जबकि बहुत सारा धन होते हुए भी स्वास्थ्य को इकट्ठा नही कर सकता या बचा नहीं सकता।
इसलिए श्री रहमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धन आपका स्वास्थ्य है। इस लिए पैसे के धन के साथ साथ स्वास्थ का धनी होना भी बहुत जरुरी है। इस लिए अपने जिवन का कार्य के साथ साथ स्वास्थ के लिए थोड़ा समय देना आज के युग में बहुत जरुरी है।
यह भी पढ़े
मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें–मुर्तजा.
सिधवलिया की खबरें ः रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
अनियंत्रित टेम्पू ने एक बाइक में मारी ठोकर,जिससे बैंक कर्मी बुरी तरह घायल
सीवान में परिणाम हम लोगों के उम्मीद के विपरीत रहा–हैप्पी यादव.