भगवानपुर हाट प्रखंड प्रमुख चुनाव में धनबल की बोल बाला
प्रमुख-उपप्रमुख का चुनाव बुधवार को होगा
एक पक्ष सदस्यों को कोलकता का करा रहा सैर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के प्रमुख-उपप्रमुख का आज(बुधवार) को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर क्षेत्र में गहमागहमी जोरों पर है। चुनाव को लेकर प्रत्याशी हर तरह हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें धन-बल का खेल भी जमकर चल रहा है। कुछ सदस्यों के कोलकाता में भ्रमण करने की सूचना मिल रही है। वे शपथग्रहण करने व चुनाव में भाग लेने के लिए कोलकता के पर्यटक स्थल से सीधे महाराजगंज पहुंचेंगे।
उन्हें छपरा से लक्जरी गाड़ी से लाने की व्यवस्था की गई है। वहीं कुछ सदस्य क्षेत्र में हीं रहकर अपने समर्थक प्रत्याशी के द्वारा मुहैया कराए गए सुख-सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं और समीकरण बनाने में सक्रिय नजर आ रहे हैं। प्रमुख-उपप्रमुख बनाने के लिए दलीय नेता व जीते-हारे मुखिया भी समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं।
जातीय समीकरण के आधार पर सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने के प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित तथा उपप्रमुख का पद अनारक्षित(सामान्य श्रेणी) का है। इस पद के लिए सोन्धानी पंचायत के भाग संख्या 27 से दूसरी बार जीते निवर्तमान प्रमुख रामजी चौधरी व इसी पंचायत के भाग संख्या 28 से पहली बार चुनाव जीते हरेन्द्र पासवान अपनी-अपनी दावेदारी जताते हुए बीडीसी सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
दोनों पक्ष अपने-अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा कर रहे हैं। वहीं उपप्रमुख पद के लिए निवर्तमान उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपनी प्रबल दावेदारी बनाए हुए हैं।