जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कई ठिकानों से बेहिसाब संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
पटना से एक बड़ी सामने आ रही है।जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कई ठिकानों से बेहिसाब संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है।आय से अधिक संपति मामले में भू अर्जन पदाधिकारी के फ्लैट और सरकारी आवास में भी विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है।
आज सुबह से ही निगरानी ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। भू-अर्जन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के पास सासाराम नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार भी है।राजेश कुमार गुप्ता के पटना, रोहतास और फारबिसगंज स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कि कार्रवाई में राजेश कुमार के पास से जमीन के 30 दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। इन पर भाई के नाम पर अकूत संपति जमा करने के आरोप हैं।जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी के पास से अब तो 20 लाख नकद, दो लाकर के अलावा सोने के बिस्कुट भी मिले हैं।
सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के डीएम कालोनी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की जा रही है। नगर आयुक्त सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को विजिलेंस की टीम रोहतास समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय लेकर आई है। अब तक तीन फ्लैट के कागजात मिले हैं।
भाई के नाम पर पूर्णिया में चार बीघा जमीन के कागजात मिले हैं।पांच सोने के बिस्कुट और सोने के जेवरात मिले हैं. पटना के आनंदपुरी और नागेश्वर कालोनी स्थित आवास पर विजिलेंस की टीम जांच-पड़ताल में लगी हुई है। रांची में भी अपार्टमेंट के कागजात मिले हैं।
यह भी पढ़े
पुस्तकें जो जीवन और करियर दोनों में दिखाती हैं सही राहें.
भगवानपुर हाट की खबरें ः नवे चरण के चुनाव पर प्रचार का शोर थमा ,बूथ मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी
भगवानपुर हाट की खबरें ः मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का हुआ वितरण
भारतीय वीरांगनाएं अपना सर्वस्व अर्पित कर एक नया मुकाम हासिल किया,कैसे?