बिहार में फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
14 पर दर्ज कराया FIR, शिक्षा महकमें में मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
मोतिहारी में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है। वहीँ काम में कोताही और लापरवाही करनेवाले शिक्षकों और कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही जा रही है। ताज़ा मामला मोतिहारी में किया गया है। जहाँ निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। निगरानी डीएसपी ने मोतिहारी जिला में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। निगरानी डीएसपी ने संग्रामपुर, गोबिंदगंज, हरसिद्धि, कल्याणपुर, चिरैया, सुगौली व केसरिया थाना में आवेदन देकर 14 फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर FIR दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी डीएसपी ने सुगौली प्रखंड के एक, हरसिद्धि के दो, संग्रामपुर के 05, केसरिया के 02, चिरैया के 02, कल्याणपुर के एक व अरेराज प्रखंड के एक शिक्षक का B E T E T के प्रमाणपत्र फर्जी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। निगरानी विभाग की कार्रवाई से फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। निगरानी विभाग अबतक मोतिहारी में दो दर्जन फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करा चुका है।
वही सूत्रों की माने तो अभी भी शारीरिक शिक्षक सहित फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षक निगरानी के रडार पर है।14 शिक्षकों पर अलग-अलग थाने में प्राथमिकी:वहीं सुगौली थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छपरा टोला माली के शिक्षक विद्या किशोर,चकिया थाना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक प्रमोद कुमार भारती और गोविंदगंज थाना में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा की शिक्षिका सुधा कुमारी के अलावा चिरैया थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीला कुमारी व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदिलवा के शिक्षक प्रभु प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
संग्रामपुर थाना में पांच शिक्षकों पर केस: इसके अलावा संग्रामपुर थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र गांव के शिक्षक मुकेश कुमार रंजन और नौशाद अली,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला के शिक्षक अमित कुमार सिंह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरवा पठखौलिया की शिक्षिका निक्की कुमारी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया देवानटोली के शिक्षक कुंदन कुमार पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
शिक्षा विभाग में हड़कंप: इसी प्रकार हरसिद्धि थाना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही के शिक्षक राजकुमार राम और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या मठलोहियार के शिक्षक पप्पू कुमार सहनी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं डुमरियाघाट थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना की शिक्षिका बेबी कुमारी और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के शिक्षक ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया गया है.
पिछले साल 24 फर्जी शिक्षकों पर हुआ था केस: इन शिक्षकों पर आरोप है कि फर्जी प्रमाणपत्र पर इन लोगों ने शिक्षक की नौकरी ली थी.बतादें कि निगरानी के डीएसपी द्वारा वर्ष 2023 में जिला के विभिन्न थाना में 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है’लगातार फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग एफआईआर दर्ज करा रही है. मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र नौकरी कर रहे 14 लोगों पर आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.राजेश कुमार, डीएसपी, निगरानी विभाग
यह भी पढ़े
गरखा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे 01 युवक को किया गया गिरफ्तार
ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद
संदिग्ध परिस्थि में युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद