निगरानी की टीम ने बीईओ को पचास हजार रूपया लेते किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम ने टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
निगरानी विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के मध्य विद्यालय चैता के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार से विद्यालय का बार बार निरीक्षण नहीं करने और भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्वत की मांग की थी।जिसकी शिकायत इनके द्वारा ब्यूरो से की गयी थी।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शिकायत की पुष्टि में मामले को सत्य पाते हुए पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया।जिसमें कार्रवाई करते हुए प्रखंड संसाधन केन्द्र टिकारी कार्यालय बीईओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।जैसे ही इसकी खबर मिली पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो चुप ना रहें बल्कि निगरानी विभाग के 7765853261,0612-2215030,32,33,36,37,2999752,0612-2215344 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े
संदिग्ध भोज्य पदार्थ खिलाने से युवक की हालत बिगड़ी, गोरखपुर रेफर
श्रद्धा शपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास सहित अन्य महापुरुषों की जयंती
भूकंप के 3 झटकों से कांपा तुर्की, 1900 से अधिक ने गंवाई जान
भूकंप के 3 झटकों से कांपा तुर्की, 1900 से अधिक ने गंवाई जान
उपेंद्र जहां जाना है जाएं- नीतीश कुमार