बंदरों ने बंद कराया स्कूल, हालात ऐसे हुए कि बुलानी पड़ी पुलिस
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
दरभंगा के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला स्थित प्री-प्राइमरी होली क्रास स्कूल परिसर में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। इसके बाद जो कुछ हुआ वह आश्चर्यजनक रहा। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक बंदर की मौत से स्कूल को बंद करना पड़ेगा। सैकड़ों बच्चों को स्कूल के बाहर से ही वापस कर दिया गया। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस से मदद ली गई। नगर निगम से कर्मियों को बुलाया गया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
दरअसल बंदर की मौत के बाद लगभग दो सौ बंदर स्कूल के अंदर डेरा जमा दिया। हालांकि, इस दौरान किसी बंदर ने कोई उत्पात नहीं मचाया। लेकिन, मरे हुए बंदर को चारों तरफ से घेर कर काफी संख्याओं में बंदरों के बैठे रहने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए संबंधित जगहों पर फोन कर मदद मांगी गई। इस बीच प्रतिदिन की तरह बच्चे स्कूल पहुंचे। लेकिन, स्कूल के कई शिक्षक और गार्ड बाहर से ही अभिभावकों व रिक्शा व गाड़ी चालकों को घटना की जानकारी दी।
बताया कि आज स्कूल को बंद कर दिया गया है। घटना की जानकारी सुनने के बाद कई अभिभावक और आस-पास के लोग परिसर के अंदर झांकने की कोशिश की। लेकिन, किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। गेट को बंद कर दिया गया था। डर था कि बंदर कहीं आक्रोशित न हो जाए। बहरहाल, पुलिस और नगर निगम के कर्मियों के पहुंचने के बाद स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
निगम कर्मियों ने बंदर के शव को उठाकर बोरी में रखा। यह देख सभी बंदर स्वत: परिसर के बाहर चले गए। अक्सर घरों में या पेड़ों पर बंदर उछलते-कूदते हुए दिखाई देते हैं। कई बार तो इनकी नटखट हरकतें देखकर हंसी आ जाती है तो कई बार गुस्सा। लेकिन, आज जो देखने को मिला वह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा है। बता दें कि दरभंगा शहर के अंदर बंदरों की सैकड़ों टोलियां है।