मानसून ने दी दस्‍तक, सप्‍ताह भर में होगा सक्रिय.

मानसून ने दी दस्‍तक, सप्‍ताह भर में होगा सक्रिय.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मानसून को लेकर खुशखबरी यह है कि आखिरकार लगभग दस दिनों से उत्‍तर पूर्व में बिहार बंगाल की सीमा पर ठहरा मानसून अब सुस्‍त रफ्तार से ही सही लेकिन चल पड़ा है। अब सप्‍ताह भर में मानसून आने की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। मानसूनी की सक्रियता के बीच अब हालात यह बन गए हैं कि पहले जो मानसून सोनभद्र के रास्‍ते उत्‍तर प्रदेश में दाखिल होता था वह अब गोरखपुर और बलिया जिले के रास्‍ते दाखिल हो सकता है।

मौसम विभाग की ओर से मानसून की रफ्तार में इजाफा का संकेत है। सोमवार की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार मानसून अब सिक्किम के आगे उत्‍तरी पश्चिम बंगाल के साथ ही उत्‍तरी बिहार में भी सक्रिय हो चुका है। जबकि दक्षिण की ओर बंगाल की खाड़ी में ही अभी मानसून लगभग दो सप्‍ताह से ठहरा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों या इसी सप्‍ताह के आखिर तक मानसून पूर्वांचल के रास्‍ते उत्‍तर प्रदेश में दाखिल हो जाएगा।

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब मानसून कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा के साथ ही पूर्वोत्‍तर भारत के राज्‍यों में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में मानसून की दस्‍तक हो चुकी हैं और यहां कई इलाकों में मानसून बारिश भी करा रहा है। दक्षिण पश्चिम मानसून अब मध्‍य प्रदेश की सीमा पर दस्‍तक दे रहा है।

पूर्वोत्‍तर से आगे बढ़ा मानसून अब पश्चिम बंगाल और बिहार में भी दस्‍तक दे चुका है। कुछ घंटों में पटना तक मानसूनी सक्रियता की उम्‍मीद है तो दूसरी ओर सप्‍ताह भर में मानसून पूर्वांचल के रास्‍ते उत्‍तर प्रदेश में भी दस्‍तक देने जा रहा है। पूर्वांचल में इस बार मानसून सोनभद्र की जगह गोरखपुर या बलिया के रास्‍ते दस्‍तक दे सकता है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में मानसून के हालात में स्थिरता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून अब सक्रिय मोड में अरब सागर की ओर है। वहीं पूर्वोत्‍तर से भी मानसूनी बादल आगे बढ़े हैं। इस लिहाज से अगला पखवारा शुरू होने के बाद बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही बादलों की सक्रियता का दौर उत्‍तर प्रदेश में शुरू हो जाएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल है. 15 से 17 जून के दौरान पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय होगा. इसके लिए स्थितियां बननी शुरू हो गई हैं. मानसून के सक्रिय होने पर पहले सप्ताह में प्रदेश में सामान्य और सामान्य से हल्की अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

”प्रदेश में मानसून अपने तय समय पर पहुंच गया है. 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. अभी पूरे प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह चल रहा है. इस साल मानसून अच्छा रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिन के फोरकास्ट की बात करें तो 15 जून को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना बन रही है. 16 जून को पूरे प्रदेश भर में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है.”- आशीष सिंह, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना

3-4 दिनों में पटना पहुंचेगा मानसून : मौसम वैज्ञानिक आशीष सिंह ने बताया कि राजधानी पटना में अभी के समय पूर्वी हवा चल रही है और इस वजह से वातावरण में ह्यूमिडिटी अधिक है. लोगों को अधिक गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन जिस प्रकार से एटमॉस्फेरिकल फेनोमेनल डेवलप हो रहा है, 15 से 17 जून के बीच पटना में मानसून दस्तक दे देगा. मॉनसून की बारिश भी होगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिले हैं जो दक्षिण पश्चिम के हैं, जैसे कि बक्सर, गया, औरंगाबाद, कैमूर इन इलाकों में पछुआ हवा का प्रवाह चल रहा है. इन इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. बीते 24 घंटे में बक्सर में सर्वाधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!