कोरोना वैक्सीन की 115 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 115 करोड़ को पार कर गई है। अधिकारियों के अनुसार भारत में 80 फीसद से अधिक 18 साल से ऊपर की आबादी को टीके की पहली खुराक मिल गई है, जबकि 41 फीसद से अधिक को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। कोविन पोर्टल के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 115.07 करोड़ से अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘देश हर दिन टीकाकरण के माध्यम से सुरक्षित हो रहा है। भारत का टीकाकरण कवरेज 115 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी का कठन सच साबित हो रहा है – एक बार जब भारतीय कुछ करने का फैसला करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं होता! हर घर दस्तक दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को मजबूत कर रहा है!’ मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी थी कि पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों की संख्या केवल पहली डोज लेने वालों से पार कर गई है।
केरल स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,111 नए मामले सामने और 51 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,202 लोग ठीक हुए। राज्य अब एक्टिव केस 72 हजार 288 है। 49 लाख 84 हजार 328 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 36 हजार 847 हो गई है।
बता दें कि देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,919 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,78,517 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 हो गई है। इस दौरान इस महामारी से देश भर में 470 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित केरल में जहां 388 लोगों की मौत हुई वहीं महाराष्ट्र में 32 लोगों ने दम तोड़ा।
इस तरह मौतों के 80 प्रतिशत से अधिक मामले अकेले केरल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,64,623 हो गई है। लगातार 41 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में दैनिक वृद्धि 20,000 से नीचे रही और लगातार 144 दिनों तक 50,000 से कम ताजा मामले सामने आए हैं।
कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जोर- शोर से चल रहा है। मध्य प्रदेश में आधी आबादी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं। वहीं राज्य सरकार ने बाकी बचे लोगों को 25 दिसंबर तक दोनों डोज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गुरुवार को बताया की प्रदेश की 91.8% आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और 50.1% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।
- यह भी पढ़े……
- देश में सरकारी स्कूलों की ओर क्यों बढ़ रहा रुझान?
- कार्तिक पूर्णिमा पर हजारो श्रद्धालु लगायेंगे गंडक में डुबकी
- दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
- सात फेरे लगाने के पहले सात पौधे लगाकर ली प्रकृति सुरक्षा का संकल्प