स्कूल से बरामद हुआ 1600 KG से ज्यादा डोडा, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी स्कूल से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. बरामद डोडा लाखों रुपये की बताई जा रही है. बरामद किया गया मादक पदार्थ 60 बोरे में है जिसका वजन 1652 किलो बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में एसएसबी और पुलिस की टीम शामिल थी. बताया जाता है कि कोठी थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेंगादोहर से पुलिस और एसएसबी की टीम ने 60 बोरा डोडा को बरामद किया है.
डोडा अफीम की फसल से तैयार किया जाता है.कोठी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगादोहर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति के द्वारा दर्जनों बोरी में कुछ संदिग्ध सामान रखा गया है. इसकी सूचना कोठी थाना की पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. वहीं, कोठी थाना अध्यक्ष राजकुमार की नेतृत्व में उक्त सरकारी स्कूल में छापेमारी की गई. इस दौरान डोडा की भारी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. एक के बाद एक 60 बोरे बरामद किए गए. कुल 1652 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है.व
हीं मौके से डोडा तस्कर शिवनंदन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लग रही है कि इस नशीला पदार्थ के तस्करी में कौन-कौन लोग हैं. वहीं स्कूल परिसर तक मादक पदार्थ कैसे पहुंचा. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं मादक पदार्थ की तस्करी के इस खेल में उक्त सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की भी भूमिका तो नहीं है. इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और मामले का पूरी तरह से खुलासे के लिए कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
आक्रोश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
मशरक में बाइक सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर,दो शख्स घायल
जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी
जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी
श्रीसाई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया
सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री
क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?