जलालपुर प्रखंड में प्रथम दिन 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया
# भटकेशरी से मुखिया के लिए पुष्पा देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया
# प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के लिए पहले दी कुम्भ जैसा नजारा दिखा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड में सातवें चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव के नामांकन दाखिल करने के लिए जुटी भीड़ से कुंभ का नजारा देखने को मिला। बताते चलें कि सातवें चरण के मतदान 15 नवंबर को होने वाले हैं। पंचायत आम निर्वाचन के लिए 20 अक्टूबर से नामांकन प्रकिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी अंजू के देख रेख में किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में मुख्य रूप से भटकेशरी पंचायत से समाजसेवी प्रभात कुमार पांडेय की पत्नी मुखिया उम्मीदवार पुष्पा देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल किया । वहीं भटकेशरी से ही मुखिया प्रत्याशी विजय कुमार तिवारी एवं प्रमोद कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। सूत्रो के अनुसार 14 पंचायतों मे होने वाले इस चुनाव में विभिन्न पंचायतों में मुखिया के लिए 28 जिसमें 11 महिलाएं व 17 पुरुष,बीडीसी के लिए 15 जिसमें 6 महिलाएं व 9 पुरुष,सरपंच के लिए 17 जिसमें 9 महिलाएं व 8 पुरुष,पंच के लिए 40 अभ्यर्थियों तथा वार्ड के लिए 147 ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़े
डर पलायन की वजह भी बनता है,कैसे?
ताजा रिपोर्ट भारत बनाम इंडिया’ के विभाजन को रेखांकित करती है.
ट्रक ने टेम्पू में मारी ठोकर एक दर्जन सवार हुए बुरी तरह हुघायल